NDTV : Sep 05, 2020, 02:52 PM
बॉलीवुड डेस्क | माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) इन दिनों सोशल मीडिया पर खासी एक्टिव हैं। उनके वीडियो खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। इसके अलावा माधुरी दीक्षित के थ्रोबैक वीडियो भी धमाल मचाए हुए हैं। इसी कड़ी में माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) का एक और डांस वीडियो खूब ध्यान खींच रहा है। वीडियो में वो अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के साथ रोमांटिक डांस कर रही हैं। माधुरी दीक्षित और अक्षय कुमार (Akshay Kumar) का यह डांस वीडियो सोशल मीडिया पर खूब धूम मचा रहा है। फैन्स भी इस पर खूब रिएक्शन दे रहे हैं।माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) और अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के डांस वीडियो को रोहन तनु के यूटयूब चैनल पर पोस्ट किया गया है। इसे अभी तक 26 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। माधुरी दीक्षित के वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस बीते साल कलंक और टोटल धमाल में नजर आई थीं। माधुरी दीक्षित रियलिटी टीवी शो पर बतौर जज वापसी करने वाली हैं। रियलिटी शो 'डांस दीवाने' के नए सीजन में वह नजर आएंगी। क्वारंटीन अवधि को ध्यान में रखते हुए उन्होंने डांस के प्रति उत्साही लोगों से अपने घरों के किसी भी कोने को चुनने और फिर अपनी डांस प्रतिभा दिखाने के लिए एक वीडियो रिकॉर्ड करने का आग्रह किया है। माधुरी दीक्षित आने वाले दिनों में कई बड़े प्रोजेक्ट्स में नजर आएंगी।
वहीं, अक्षय कुमार (Akshay Kumar) वर्क फ्रंट की बात करें तो वो अपनी अपकमिंग फिल्म 'बेल बॉटम (Bell Bottom)' की शूटिंग कर रहे हैं। अक्षय कुमार के अलावा इस फिल्म में वाणी कपूर, लारा दत्ता, हुमा कुरैशी और कई बॉलीवुड कलाकार नजर आने वाले हैं। अक्षय की इस फिल्म को रंजीत एम तिवारी डायरेक्ट कर रहे हैं वहीं, फिल्म वशु भगनानी, जैकी भगनानी, दीपशिखा देशमुख, मोनिषा अडवाणी निखिल अडवाणी जैसे कलाकारों द्वारा प्रोड्यूस की जाएगी। लॉकडाउन के बाद यह पहली ऐसी फिल्म है, जिसे देश से बाहर शूट किया जाएगा।