Maharashtra / शिंदे ने बदली ट्विटर डीपी, बाला साहेब की विरासत पर उद्धव को ललकारा

इससे पहले गुरुवार का पूरा दिन महाराष्ट्र की राजनीति में बड़ा उलटफेर लेकर आया। जहां पहले माना जा रहा था कि देवेंद्र फडणवीस सीएम होंगे और एकनाथ शिंदे डिप्टी सीएम। लेकिन मास्टरस्ट्रोक खेलते हुए भाजपा ने एकनाथ शिंदे को महाराष्ट्र की कमान सौंप दी और अब देवेंद्र फडणवीस शिंदे के नेतृत्व में डिप्टी सीएम की कमान संभालेंगे।

Vikrant Shekhawat : Jun 30, 2022, 08:39 PM
CM Eknath Shinde: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेते ही एकनाथ शिंदे ने राज्य में नए युग का आगाज कर दिया है। उन्होंने सीएम बनते ही अपने ट्विटर अकाउंट की तस्वीर बदली। ट्विटर पर नई प्रोफाइल पिक्चर में वो बाला साहेब के चरणों पर नजर आ रहे हैं। इस नई तस्वीर के साथ शिंदे ने उद्धव ठाकरे को संदेश दिया है कि वो बाला साहेब की विरासत को आगे ले जाएंगे। अब भविष्य में यह देखना दिलचस्प होगा कि उद्धव ठाकरे की विरासत उनसे छिन जाएगी?

इससे पहले गुरुवार का पूरा दिन महाराष्ट्र की राजनीति में बड़ा उलटफेर लेकर आया। जहां पहले माना जा रहा था कि देवेंद्र फडणवीस सीएम होंगे और एकनाथ शिंदे डिप्टी सीएम। लेकिन मास्टरस्ट्रोक खेलते हुए भाजपा ने एकनाथ शिंदे को महाराष्ट्र की कमान सौंप दी और अब देवेंद्र फडणवीस शिंदे के नेतृत्व में डिप्टी सीएम की कमान संभालेंगे। 

महाराष्ट्र में हिन्दुत्व की नई पटकथा लिखते हुए भाजपा ने उद्धव ठाकरे को बड़ा संदेश दिया है। एकनाथ शिंदे प्रदेश के नए सीएम बन चुके हैं। शिंदे खुद को सच्चा शिवसैनिक बताकर बाला साहेब की विरासत को आगे बढ़ाने की बात भी कह चुके हैं। यही नहीं शिंदे ने अपनी ट्विटर डीपी बदलकर उद्धव ठाकरे को सीधी चुनौती दे डाली है।

उद्धव को ललकार!

एकनाथ शिंदे ने सीएम पद की शपथ लेते ही अपने ट्विटर पर प्रोफाइल पिक्चर बदली। उन्होंने अपनी नई प्रोफाइल पिक्चर में बाला साहेब के साथ अपनी तस्वीर लगाई है। फोटो में शिंदे बाला साहेब के चरणों पर बैठे हैं। इस तस्वीर के साथ ही शिंदे ने उद्धव को शिवसेना प्रमुख पद पर चुनौती दे डाली है। उद्धव ठाकरे पर इस वक्त शिवसेना प्रमुख पद छिनने का खतरा भी मंडरा रहा है। शिंदे पहले भी साफ कर चुके हैं कि शिवसेना के दो तिहाई विधायक उनके समर्थन पर हैं। इसलिए असली शिवसैनिक वही हैं।