
- भारत,
- 26-Oct-2019 08:25 PM IST
- (, अपडेटेड 06-Nov-2019 03:12 PM IST)
महाराष्ट्र में किसकी सरकार बनेगी, यह तो दीपावली के बाद ही तय होगा। हालांकि हरियाणा में मुख्यमंत्री के मुद्दे पर जेजेपी और बीजेपी में एक राय बन चुकी है। वहां मनोहरलाल खट्टर एक बार फिर से सीएम होंगे, जबकि जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला को डिप्टी सीएम बनने का मौका मिलेगा। फिफ्टी फिफ्टी फार्मूले के तहत यहां पर शिवसेना ढाई साल के लिए अपना मुख्यमंत्री मांग रही है। देखें महाराष्ट्र चुनाव पर पूरा कवरेज जूम न्यूज के साथ।