खेल / महिंद्रा ने नीरज चोपड़ा को गिफ्ट की कस्टमाइज़्ड एक्सयूवी 700, ऐथलीट ने शेयर की तस्वीर

ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा ने उद्योगपति आनंद महिंद्रा द्वारा गिफ्ट की गई कस्टमाइज़्ड एक्सयूवी 700 कार के साथ अपनी तस्वीर शेयर की है। 87.58-मीटर दूर जैवलिन फेंककर ओलंपिक गोल्ड मेडल जीतने वाले नीरज की कार पर '87.58' लिखा हुआ है और रजिस्ट्रेशन नंबर में भी '8758' है। पैरालंपिक गोल्ड मेडलिस्ट सुमित अंतिल को भी कस्टमाइज़्ड एक्सयूवी 700 मिली है।

मुंबई: भारत के लिए ओलंपिक में गोल्‍ड मेडल (Olympic Gold Medal) जीतने वाले नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) को आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) की ओर से तोहफे में एसयूवी दी गई है. नीरज चोपड़ा ने जब एसयूवी के लिए आनंद महिंद्रा का आभार जताया. इस पर आनंद महिंद्रा ने नीरज चोपड़ा को शानदार जवाब देते हुए कहा है कि आपने देश को गौरवान्वित किया है. बता दें कि नीरज चोपड़ा ने टोक्‍यो ओलंपिक में जेवलिन थ्रो में स्‍वर्ण पदक जीतकर देश का नाम रोशन किया था. 

आनंद महिंद्रा ने अपने ट्वीट में लिखा, ''आपने देश को गौरवान्वित किया है. आशा है कि एसयूवी, हमारे चैंपियंस का रथ हमें गौरवान्वित करता रहे.'' इससे पहले नीरज चोपड़ा ने महिंद्रा एसयूवी 700 के साथ अपनी फोटो ट्वीट की थी और तोहफे के लिए आनंद महिंद्रा को धन्‍यवाद दिया था. 

महिंद्रा ने नीरज चोपड़ा को एसयूवी 700 तोहफे में दी है. यह परंपरागत मॉडल से काफी अलग है, जिसमें कार में काफी बदलाव किए गए हैं. डैशबोर्ड पर गोल्‍ड की स्टिचिंग, फ्रंट ग्रिल की गोल्‍ड फिनिशिंग सहित कई बदवाल हैं. इसी के कारण महिंद्रा की यह एसयूवी लोगों का ध्‍यान अपनी ओर खींच रही है. हालांकि इंजन में कोई बदलाव नहीं किया गया है. 

चोपड़ा द्वारा इस साल की शुरुआत में टोक्यो ओलंपिक में जेवलिन थ्रो में भारत के लिए ऐतिहासिक स्वर्ण पदक जीतने के बाद महिंद्रा ने कहा था कि उन्हें महिंद्रा एसयूवी 700 उपहार में देना उनके लिए सम्मान की बात होगी. नीरज चोपड़ा के साथ ही पैरालंपिक जेवेलिन थ्रो में गोल्‍ड जीतने वाले सुमित अंतिल को भी महिंद्रा की यह एसयूवी दी गई है.