Vikrant Shekhawat : Aug 31, 2023, 01:08 PM
World News: साउथ अफ्रीका की राजधानी जोहानसबर्ग में गुरुवार को बड़ा हादसा हुआ. यहां के शहरी इलाके में स्थित एक बिल्डिंग में भीषण आग लग गई. आगजनी की इस घटना में अब तक 63 लोगों की मौत हो गई जबकि 40 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि मरने वालों की संख्या और बढ़ सकती है.
जोहानसबर्ग इमरजेंसी मैनेजमेंट सर्विस के प्रवक्ता बर्ट मुलौदजी ने बताया कि अब तक 63 शवों को बरामद कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि इस हादसे में 43 लोग घायल हुए हैं. राहत और बचाव अभियान जारी है. उन्होंने बताया कि इस घटना में एक बच्चे की मौत हुई है. बाकी जो घायल हैं, उनका इलाज चल रहा है.बिल्डिंग में 200 लोग थे मौजूदफिलहाल, अभी तक आग लगने की वजहों का पता नहीं चल पाया है. घायलों को वहां के नजदीकी अस्पतालों मे भर्ती कराया गया है. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि जिस बिल्डिंग मे आग लगी, उसमें करीब 200 लोग रह रहे थे.Latest update 58 bodies recoverd and 43 injured still continuing with search and recovery operation
— Cojems Spokesperson (@RobertMulaudzi) August 31, 2023