
- भारत,
- 12-Apr-2021 09:04 AM IST
KKR vs SRH | इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 14वें सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने जीत के साथ अपने सफर का आगाज किया है। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ केकेआर ने 10 रनों से जीत दर्ज की। नीतीश राणा केकेआर की जीत के हीरो रहे और उनको ही मैन ऑफ द मैच भी चुना गया। नीतीश ने 56 गेंद पर ताबड़तोड़ 80 रनों की पारी खेली और पचासा जड़ते ही खास तरह से इसको सेलिब्रेट किया। नीतीश ने पचासा जड़ा और दाएं हाथ की उंगलियां दिखाकर एक इशारा किया। चलिए आपको नीतीश के इस खास सेलिब्रेशन की वजह बताते हैं। दरअसल स्टार फुटबॉलर मेसट ओजिल भी इसी अंदाज में अपने गोल को सेलिब्रेट करते हैं। उंगलियों से वह 'M' बनाते हैं और नीतीश ने यह 'M' खास वजह से बनाया।नीतीश ने मैच के बाद इस सेलिब्रेशन का राज सबसे शेयर किया। उन्होंने बताया कि यह सेलिब्रेशन उनके दोस्तों के लिए था। नीतीश ने बताया कि उनके दोस्त 'ब्राउन मुंडे' सॉन्ग बहुत गाते हैं। उन्होंने बताया कि मैंने अपने दोस्तों से कहा था कि जब मैं ऐसा करूं तो सोच लेना कि हम सब ब्राउन मुंडे हैं। मैच की बात करें तो केकेआर ने चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 187 रन बनाए। नीतीश के अलावा राहुल त्रिपाठी ने शानदार बल्लेबाजी की और 29 गेंद पर 53 रनों की पारी खेली और इसके अलावा दिनेश कार्तिक ने 9 गेंद पर नॉटआउट 22 रन बनाए।जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 20 ओवर में पांच विकेट पर 177 रन ही बना सकी। मनीष पांडे ने आखिरी गेंद पर छक्का लगाया, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। मनीष पांडे 44 गेंद पर 61 रन बनाकर नॉटआउट लौटे। केकेआर इस जीत के साथ प्वॉइंट टेबल में दूसरे पायदान पर पहुंच गया है। प्वॉइंट टेबल में दिल्ली कैपिटल्स फिलहाल टॉप पर है।