Satyagraha : Oct 26, 2019, 03:13 PM
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को आम सहमति से भाजपा विधायक दल का नेता चुन लिया गया है. चंडीगढ़ में हुई विधायक दल की यह बैठक हालांकि महज औपचारिकता थी क्योंकि पार्टी पहले से ही तय कर चुकी थी कि मनोहर लाल खट्टर ही अगली सरकार की अगुवाई करेंगे. अब वे हरियाणा के राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य से मुलाकात करेंगे और राज्य में अगली सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे. खबरेें हैं कि उन्हें कल शपथ दिलाई जाएगी.उधर, जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) के नेता दुष्यंत चौटाला के भी दोपहर में चंडीगढ़ पहुंचने की संभावना है. वे अपनी पार्टी का समर्थन भाजपा को देने संबंधी पत्र सौंपने के लिए राज्यपाल से मिलेंगे. जेजेपी के साथ गठबंधन होने के बाद भाजपा हरियाणा में नयी सरकार बनाने के लिए पूरी तरह तैयार है.जेजेपी ने 90 सदस्यीय विधानसभा में 10 सीटें हासिल की हैं. सत्तारूढ़ भाजपा ने उपमुख्यमंत्री का पद जेजेपी को देने की पेशकश की है. भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने शुक्रवार को नयी दिल्ली में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा था कि मुख्यमंत्री उनकी पार्टी का होगा और उपमुख्यमंत्री का पद क्षेत्रीय पार्टी को दिया जाएगा.