दुनिया / अमेरिका के कैलिफोर्निया में फिर अंधाधुंध फायरिंग, 3 की मौत, 4 जख्मी

अमेरिका के कैलिफोर्निया में शनिवार की सुबह गोलीबारी की एक नई घटना सामने आई है. घटना में कम से कम 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि 4 अन्य घायल हुए हैं. पुलिस ने यह जानकारी दी है. लॉस एंजिलिस पुलिस विभाग के सार्जेंट फ्रैंक प्रेसियाडो ने लॉस एंजिलिस के नजदीक बेवरर्ली क्रेस्ट में देर रात दो बजकर करीब 30 मिनट पर गोलीबारी की पुष्टि की है.

Vikrant Shekhawat : Jan 28, 2023, 10:44 PM
बेवरर्ली क्रेस्ट (अमेरिका). अमेरिका के कैलिफोर्निया में शनिवार की सुबह गोलीबारी की एक नई घटना सामने आई है. घटना में कम से कम 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि 4 अन्य घायल हुए हैं. पुलिस ने यह जानकारी दी है. लॉस एंजिलिस पुलिस विभाग के सार्जेंट फ्रैंक प्रेसियाडो ने लॉस एंजिलिस के नजदीक बेवरर्ली क्रेस्ट में देर रात दो बजकर करीब 30 मिनट पर गोलीबारी की पुष्टि की है.

सार्जेंट ने बताया कि जिन 7 लोगों को गोली मारी गई है उनमें चार बाहर थे जबकि मारे गए तीन लोग वाहन में सवार थे. हमले के हताहतों की पहचान जाहिर नहीं की गई है. वहीं घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनकी हालत गंभीर बताई जा रही है.

कैलिफोर्निया में गोलीबारी की चौथी घटना

सार्जेंट फ्रैंक प्रेसियाडो ने कहा कि उनके पास गोलीबारी की वजह संबंधी जानकारी नहीं है और यह भी नहीं पता कि घटना आवास में हुई या बाहर. गौरतलब है कि कैलिफोर्निया में इस महीने यह गोलीबारी की चौथी घटना है.

गन वायलेंस रिकॉर्ड के मुताबिक लगातार तीसरे साल साल 2022 में अमेरिका में गोलीबारी की करीब 600 घटनाएं दर्ज की गई हैं. इन प्रत्येक घटनाओं में कम से कम चार लोगों की मौत हुई या लोग घायल हुए.