मोबाइल-टेक / Mi 11X सीरीज़ भारत में 23 अप्रैल को होगी लॉन्च

Mi 11X सीरीज़ को भारत में 23 अप्रैल को लॉन्च किया जाएगा, जिसकी जानकारी खुद Xiaomi ने प्रेस रिलीज़ के माध्यम से पुष्टि की है। हालांकि, प्रेस रिलीज़ में खासतौर पर मी 11 एक्स का खुलासा नहीं किया गया है, इसमें केवल यह बताया गया है कि मी एक्स सीरीज़ भारत में 23 अप्रैल को दस्तक देगी। मी 11 एक्स सीरीज़ को लेकर माना जा रहा है कि इसमें Mi 11X और Mi 11X Pro स्मार्टफोन्स शामिल होंगे।

Vikrant Shekhawat : Apr 13, 2021, 11:51 AM
Mi 11X सीरीज़ को भारत में 23 अप्रैल को लॉन्च किया जाएगा, जिसकी जानकारी खुद Xiaomi ने प्रेस रिलीज़ के माध्यम से पुष्टि की है। हालांकि, प्रेस रिलीज़ में खासतौर पर मी 11 एक्स का खुलासा नहीं किया गया है, इसमें केवल यह बताया गया है कि मी एक्स सीरीज़ भारत में 23 अप्रैल को दस्तक देगी। मी 11 एक्स सीरीज़ को लेकर माना जा रहा है कि इसमें Mi 11X और Mi 11X Pro स्मार्टफोन्स शामिल होंगे। यह दोनों मॉडल्स क्रमश: Redmi K40 और Redmi K40 Pro+ के रीब्रांडेड वर्ज़न हो सकते हैं। रेडमी के40 सीरीज़ को फरवरी में चीन में लॉन्च किया गया था, जो कि अब-तक भारत में लॉन्च नहीं हुई है।

Xiaomi ने मीडिया इनवाइट्स भेजने शुरू कर दिए हैं, जिसमें जानकारी दी गई है कि Mi X फ्लैगशिप सीरीज़ भारत में 23 अप्रैल को लॉन्च होगी। फिलहाल, कंपनी ने यह लॉन्च इवेट की टाइमिंग साझा नहीं की है, लेकिन आने वाले दिनों में यह भी साफ कर दिया जाएगा। इसके अलावा, यह भी साझा नहीं किया गया इस सीरीज़ के तहत किन स्मार्टफोन्स को लॉन्च किया जाएगा, लेकिन पुरानी लीक्स और खबरों की मानें, तो सीरीज़ के तहत लॉन्च होने वाले फोन Mi 11X और Mi 11X Pro होंगे।

मी 11एक्स को लेकर माना जा रहा है कि यह Redmi K40 का रीब्रांडेड वर्ज़न होगा, जबकि मी 11एक्स प्रो फोन Redmi K40 Pro+ का रीब्रांडेड वर्ज़न हो सकता है। रेडमी के40 सीरीज़ में Redmi K40 Pro स्मार्टफोन भी शामिल था, जो कि केवल चीनी मार्केट तक ही सीमित है। मी 11एक्स सीरीज़ यदि सच में रेडमी सीरीज़ का रीब्रांडेड वर्ज़न होती है, तो हम अटकले लगा सकते हैं कि आगामी फोन के स्पेसिफिकेशन उनके तरह ही होंगे।
 
Mi 11X, Mi 11X Pro specifications (expected)
मी 11एक्स और मी 11एक्स प्रो फोन में 6.67-इंच full-HD+ (1,080x2,400 पिक्सल) एमोलेड डिस्प्ले के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट मिल सकता है। मी 11एक्स फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर से लैस होगा, तो वहीं मी 11एक्स प्रो फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर के साथ दस्तक देगा। फोन में 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज मिल सकता है। फोटोग्राफी के लिए मी 11एक्स सीरीज़ में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है, मी 11एक्स फोन 48 मेगापिक्सल कैमरे के साथ दस्तक देगा वहीं प्रो वेरिएंट में 108 मेगापिक्सल का Samsung HM2 प्राइमरी कैमरा दिया जा सकता है। फोन की बैटरी 4,520एमएएच की होगी, जिसके साथ 33वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा।