देश भर में चीनी प्रोडक्ट का विरोध हो रहा है। भारतीय टेक बाजार में मजबूत जड़ें जमा चुकी चीनी कंपनी शाओमी के प्रोडक्ट्स भी इसमें शामिल है। इसमें मी टीवी के साथ ट्रिमर, फिटनेस बैंड, स्पीकर, ईयरफोन, पावरबैंक समेत कई आइटम शामिल हैं। ऐसे हालात में भी ये कंपनी भारत में अपने नए प्रोडक्ट लॉन्च कर रही है। शाओमी 14 जुलाई को अपना पोर्टेबल इलेक्ट्रिक एयर कम्प्रेसर लॉन्च करने वाली है।
शाओमी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर इसका वीडियो भी शेयर किया है। 23 सेकंड के वीडियो में इस कम्प्रेसर का लुक दिखाया गया है। कम्प्रेसर का डिजाइन ताले के जैसा है। इससे बाइक, साइकिल यहां तक की कार के टायर में भी हवा भर पाएंगे।
ये पोर्टेबल इलेक्ट्रिक एयर कम्प्रेसर है, ऐसे में इसे अपने साथ लेकर चल सकते हैं। बिना पाइप के इसका डायमेंशन 124x71x45.3mm है। ये टायर इलेक्ट्रिक इंफ्लेटर पंप माइक्रो-USB चार्जिंग इंटरफेस के साथ आता है। इसके इंफ्लेशन प्रेशर की रेंज 0.2-10.3bar/3-150psi है। इससे बाइक, साइकिल, फुटबॉल और कार के टायर में हवा भर पाएंगे।
इसमें 2000mAh की बैटरी है, जो 3 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है। आपके व्हीकल में हवा कम हो जाती है और आसपास कोई शॉप नहीं है, तब ये कम्प्रेसर काफी काम आएगा। इस डिवाइस में एक स्क्रीन भी दी है, जिसमें हवा के प्रेशर को भी चेक कर पाएंगे।
शाओमी के इस प्रोडक्ट की यूके में कीमत 39.99 यूरो (करीब 3,400 रुपए) है। ऐसे में भारत में इसकी कीमत 3 से 3.5 हजार रुपए तक हो सकती है। कंपनी इस प्रोडक्ट को डिजिटल प्रेशर सेंसिग डिस्प्ले, प्री-सेट प्रेशर कंट्रोल सिस्टम, कॉम्पेक्ट और ड्यूरेबल डिजाइन के साथ पेश करेगी।
शाओमी प्रोडक्ट की नहीं हो रही डिलिवरी
शाओमी भारत में स्मार्टफोन से सबसे ज्यादा रेवेन्यू जनरेट करती है। ऐसे में अब कंपनी इकोसिस्टम प्रॉडक्ट्स की तरफ ज्यादा फोकस कर रही है। दूसरी तरफ, ऑनलाइन प्लेटफॉर्म जैसे फ्लिपकार्ट, अमेजन या अन्य शाओमी के प्रोडक्ट की डिलीवरी नहीं कर रहे हैं।