Bollywood / ​मॉडल डिंपल पॉल ने साजिद खान पर मीटू उत्पीड़न के आरोप लगाए

मीटू मुमेंट के जरिए 2018 में भारत के कई नामी कलाकारों पर सैक्सुअल हरैसमेंट के मामले दर्ज हुए थे जिसके तहत कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के नाम इस मुमेंट में उठाए गए थे जिसमें से फिल्म डायरेक्टर साजिद खान पर भी इससे जुड़े मामलें सामने आए थे। और आज फिर एक मॉडल ने साजिद पर उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं।

Vikrant Shekhawat : Sep 13, 2020, 11:25 PM
न्यूज हैल्पलाइन . मुम्बई | मीटू मुमेंट के जरिए 2018 में भारत के कई नामी कलाकारों पर सैक्सुअल हरैसमेंट के मामले दर्ज हुए थे जिसके तहत कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के नाम इस मुमेंट में उठाए गए थे जिसमें से फिल्म डायरेक्टर साजिद खान पर भी इससे जुड़े मामलें सामने आए थे। और आज फिर एक मॉडल ने साजिद पर उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं।

मॉडल डिंपल पॉल ने इंस्टा पोस्ट के जरिए साजिद खान पर 'हॉऊसफुल फिल्म में कास्ट होने के लिए निर्वस्त्र होने और शारिरीक उत्पीड़न का सामना करना पड़ा था' यह बताया। डिंपल ने इंस्टा पर नोट लिखते हुए अपने दर्द को साझा किया।

डिंपल ने लिखा,'जब भारत में मीटू की शुरुआत हुई तो कईयों ने साजिद खान का नाम लिया। पर मैं उस समय बोलने की हिम्मत नहीं कर पाई क्योंकि कईयोंं की तरह ही इंडस्ट्री में मेरा कोई गॉडफादर नहीं था और मुझे मेरे परिवार के भरण-पोषण के लिए कमाना था इसलिए मैं शांत रहीं। पर अब मेरे साथ मेरे माता-पिता नहीं है और मैं खुद के लिए कमा रहीं हूं। तो आज मैं यह कहना चाहती हूं कि,'17 साल की उम्र में साजिद खान ने मुझे सैक्सुअली हरैस किया था।'

डिंपल ने आगे लिखते हुए बताया, 'उसने मुझसे गंदी तरह बात की, गलत तरीकों से छूने की कोशिश की और यहीं नहीं उसने मुझे हॉऊसफुल फिल्म में रोल पाने के लिए उसके सामने कपड़े उतारकर निर्वस्त्र होने के लिए कहा। भगवान जाने , इसने कितने लड़कीयों के साथ इस तरह का बर्ताव किया होगा। '

वहीं डिंपल ने आज इस बात को साझा करने का कारण बताते हुए लिखा,' मैं किसी की दया पाने के लिए यह नहीं लिख रहीं हूं । मुझे इस बात का आघात हैं कि मैं अब तक चुप रही और उस उम्र में मेरे साथ हुए उत्पीड़न के बारे में मैं बोल ना सकी। पर लगता हैं अब यहीं सही समय हैं।'

डिंपल ने साजिद को कड़ी सजा मिलने की बात कहीं और लिखा, इस तरह के घटिया इंसानों को जेल होनी चाहिए । ना केवल कास्टींग काऊच के इल्ज़ाम में बल्कि लोगों के सपनों के साथ खिलवाड़ करने के लिए। पर मैं रूकी नहीं!! मुझसे यह गलतु हुई की मैंने उस समय अवाज नहीं उठाया।

इसी के साथ डिंपल ने कैप्शन में लिखा कि,' इससे पहले कि लोकतंत्र खत्म हो जाए और बोलना की आजादी छीन जाए,मैंनै सोचा कि मुझे अपनी आवाज उठानी चाहिए।'