दुनिया / क्रिकेटर न होते तो आतंकी बन जाते मोइन अली... टिप्पणी पर घिरीं तस्लीमा

इंग्लैंड के क्रिकेटर मोइन अली के एक वीडियो को लेकर लेखिका तस्लीमा नसरीन ने टिप्पणी करते हुए कहा है कि यह वह खिलाड़ी न होते तो आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट से जुड़े होते। उनके इस ट्वीट को लेकर विवाद खड़ा हो गया है और लोग इसे नफरत फैलाने वाला करार दे रहे हैं। यहां तक कि इंग्लैंड की टीम ने भी मोइन अली का बचाव करते हुए तस्लीमा नसरीन पर हमला बोला है।

Vikrant Shekhawat : Apr 06, 2021, 08:49 PM
इंग्लैंड के क्रिकेटर मोइन अली के एक वीडियो को लेकर लेखिका तस्लीमा नसरीन ने टिप्पणी करते हुए कहा है कि यह वह खिलाड़ी न होते तो आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट से जुड़े होते। उनके इस ट्वीट को लेकर विवाद खड़ा हो गया है और लोग इसे नफरत फैलाने वाला करार दे रहे हैं। यहां तक कि इंग्लैंड की टीम ने भी मोइन अली का बचाव करते हुए तस्लीमा नसरीन पर हमला बोला है। आईपीएल के 14वें सीजन का हिस्सा बनने जा रहे मोइन अली को लेकर की गई विवादित टिप्पणी के चलते तस्लीमा नसरीन बुरी तरह घिर गईं। 

हालांकि आलोचनाओं के बाद अब उन्होंने सफाई देते हुए एक ट्वीट किया है। तस्लीमा नसरीन ने लिखा है, 'नफरती लोग अच्छी तरह से जानते हैं कि मोइन अली पर मेरा ट्वीट मजाकिया अंदाज में किया गया था। लेकिन उन्होंने मुझे नीचा दिखाने के लिए इसे मुद्दा बना लिया क्योंकि मैं मुस्लिम समाज को सेकुलर बनाने की कोशिश करती हूं और कट्टरता का विरोध करती हूं। मानव सभ्यता की सबसे बड़ी मुश्किल यह है कि महिलाओं के समर्थक वामपंथी भी महिला विरोधी इस्लामिक लोगों का समर्थन करते हैं।' दरअसल मोइन अली ने चेन्नै सुपरकिंग्स टीम से उनकी टीशर्ट से शराब के विज्ञापन के लोगो को हटाने की अपील की थी। 

मोइल अली की अपील पर चेन्नै सुपर किंग्स ने हटाया शराब के विज्ञापन का लोगो

बता दें कि मोइन अली ने चेन्नै सुपर किंग्स के मैनेजमेंट से अपनी जर्सी से शराब के विज्ञापन वाले लोगो को हटाने की अपील की थी। उनका कहना था कि यह लोगो उनकी आस्था के खिलाफ है। उनकी अपील पर फ्रेंचाइजी की ओर से इस लोगो को हटा भी लिया गया है। बता दें कि मोइल अली दुनिया भर में खेलते हैं तो किसी भी तरह से शराब की किसी ब्रांड के प्रमोशन नहीं करते हैं। सीएसके की जर्सी पर भी एक लोगो है, जिसको वे अपनी जर्सी पर नहीं रखने वाले हैं।

मैं नमाज के लिए अंपायर से लेता हूं परमिशन, वायरल हो रहा मोइन अली का वीडियो

मोइन अली कहते हैं, 'मेरा संदेश यह है कि यदि आप मुस्लिम हैं तो कभी हिचके नहीं। आप जहां भी हों, गर्व के साथ रहें और प्रार्थना करें। मेरी जब फील्डिंग पर रहते हुए भी इच्छा होती है कि मुझे खुदा को याद करना चाहिए तो अंपायर से कहता हूं और वह कहते हैं कि मैं दो या फिर तीन ओवर के लिए निकल सकता हूं। मेरा मानना है कि यदि आप पूरे मन से प्रार्थना करना चाहते हैं तो आपको कोई रोक नहीं सकता।' उनके इसी वीडियो को रीट्वीट करते हुए तस्लीमा नसरीन ने लिखा था, 'यदि मोइन अली क्रिकेट से नहीं जुड़े होते तो वह आईएसआईएस को जॉइन करने के लिए सीरिया चले गए होते।'