Vikrant Shekhawat : May 12, 2021, 04:45 PM
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के जहानाबाद थाना क्षेत्र के लालूगंज मोहल्ले में करीब 50 सांपों के निकलने से हड़कंप मच गया, जहां मोहल्लेवासियों ने सपेरे को बुलवा कर सांप को पकड़वा जंगल में छुड़वा दिया है।बताया जा रहा है कि लालूगंज मोहल्ले के रहने वाले गया प्रसाद के घर में एक साथ आधा सैकड़ा सांप देखे जाने के बाद से मोहल्लेवासी परेशान थे, एक के बाद एक सांप को देख मोहल्लेवासियों की ओर से सपेरे की मदद से सारे सांप पकड़वा करके जंगल में छुड़वा दिया जा रहे हैं। वहीं मकान मालिक गया प्रसाद ने बताया कि पहले दस सांप निकले थे जिसे खेत में फेंक आए थे लेकिन शाम को फिर सांप निकले और सांप निकलने की अभी प्रक्रिया चालू है।
अभी तक 50 सांप निकल चुके हैं। लोग दहशत में हैं कि पता नहीं सांप कहां से आ गए हैं।पीड़ित मकान मालिक गया प्रसाद के अलावा आसपास के लोग भी हैरान-परेशान हैं। क्योंकि आम तौर पर घरों से एक-दो सांप निकल आते हैं लेकिन इतनी बड़ी संख्या में सांपों का निकलना काफी आश्चर्यजनक है।
अभी तक 50 सांप निकल चुके हैं। लोग दहशत में हैं कि पता नहीं सांप कहां से आ गए हैं।पीड़ित मकान मालिक गया प्रसाद के अलावा आसपास के लोग भी हैरान-परेशान हैं। क्योंकि आम तौर पर घरों से एक-दो सांप निकल आते हैं लेकिन इतनी बड़ी संख्या में सांपों का निकलना काफी आश्चर्यजनक है।