महाराष्ट्र / मुंबई में 1 जून से प्रतिबंधों में ढील, एक-एक दिन के अंतराल पर खुलेंगी गैर-ज़रूरी दुकानें

बीएमसी ने मुंबई में क्रमबद्ध तरीके से कल से प्रतिबंधों में ढील के लिए दिशा-निर्देश जारी किए हैं। आवश्यक दुकानें रोज़ाना सुबह 7-दोपहर 2 बजे तक खुलेंगी जबकि गैर-ज़रूरी दुकानें इसी समय पर 1-1 दिन के अंतराल पर खुलेंगी। सड़क के दाईं तरफ की गैर-ज़रूरी दुकानें सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को जबकि बाईं तरफ की दुकानें बाकी दिनों में खुलेंगी।

Vikrant Shekhawat : Jun 01, 2021, 07:17 AM
मुंबई: मुंबई में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 700 से भी कम नए केस सामने आए। देश की आर्थिक राजधानी में संक्रमण में लगातार गिरावट के बाद पाबंदियों में ढील की शुरुआत हो गई है। अब यहां ऑड-ईवन के आधार पर सुबह 7 बजे से दोपहर 2 बजे तक सभी दुकानें खुल सकेंगी। हालांकि, वीकेंड पर पाबंदियों में राहत नहीं होगी। 

राज्य सरकार ने कोरोना केसों में लगातार गिरावट को देखते हुए छूट दी है। सोमवार को जारी आदेश में कहा गया है कि सभी गैर जरूरी वस्तुओं की दुकानें सोमवार से शुक्रवार तक सुबह 7 बजे से 2 बजें तक खुलेंगी। हालांकि, किसी बाजार में आधी दुकानें ही खुलेंगी, क्योंकि ऑड और ईवन का सिस्टम लागू होगा। वीकेंड पर आवश्यक वस्तुओं को छोड़कर अन्य दुकानें बंद रहेंगी। 

मुंबई में सोमवार को कोरोना वायरस के 676 केस सामने आए तो 5570 लोग रिकवर हुए। 24 घंटे में यहां 29 लोगों की मौत हुई है। कोरोना के नए केसों की तुलना में रिकवरी का आंकड़ा अधिक होने की वजह से एक्टिव केसों में लगातार गिरावट आ रही है और अब कुल 22,390 मरीजों का इलाज चल रहा है।