Vikrant Shekhawat : Apr 14, 2022, 11:34 AM
गृह मंत्रालय (Home Ministry ) ने मुश्ताक अहमद जरगर को आतंकी घोषित कर दिया है. मुश्ताक अल-मुजाहिदीन (Al-Umar Mujahideen) का संस्थापक और चीफ कमांडर है.गैरकानूनी गतिविधियों के तहत फैसलागृह मंत्रालय ने बड़ा फैसला करते हुए मुश्ताक अहमद जरगर को आतंकी घोषित कर दिया है. जरगर को गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम, 1967 के तहत आतंकवादी घोषित किया गया है.प्लेन हाइजैक में था शामिलबता दें कि जरगर को 1999 के इंडियन एयरलाइंस (Indian Airlines) के प्लेन हाईजैक (Plane Hijack) में रिहा किया गया था.सरकार ने किया था रिहाबता दें कि मुश्ताक अहमद जरगर उन आतंकवादियों में से एक था, जिन्हें 1999 में इंडियन एयरलाइंस की फ्लाइट हाईजैक मामले में यात्रियों की सुरक्षित वापसी के लिए भारत सरकार (Indian Government) को रिहा करना पड़ा था.काठमांडू से दिल्ली आ रहा था प्लेन24 दिसंबर 1999 को काठमांडू (Kathmandu) से दिल्ली (Delhi) के लिए उड़ान भरने वाली इंडियन एयरलाइंस की फ्लाइट को आतंकियों ने हाईजैक कर लिया था. इसकी लैंडिंग अफगानिस्तान (Afghanistan) के कंधार में कराई थी. उस वक्त भी अफगानिस्तान में तालिबानी (Taliban) शासन था. इसके बाद यात्रियों की सुरक्षित वापसी के लिए सरकार ने मसूद अजहर, अहमद ओमर सईद शेख, मुश्ताक अहमद जरगर जैसे आतंकवादियों को रिहा किया था.