बॉलीवुड / नेटफ्लिक्स पर देख पाएंगे नयनतारा की शादी, टीजर रिलीज

साउथ फिल्मों की सुपरस्टार नयनतारा इसी साल शादी के बंधन में बंधी हैं। उन्होंने फिल्ममेकर विग्नेश शिवान के साथ ड्रीम वेडिंग की। उनके शादी समारोह में रजनीकांत, शाहरुख खान, सूर्या, कार्ती सहित दूसरे बड़े सितारे शामिल हुए थे। उस दौरान की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई रहीं। सभी रस्में चेन्नई में निभाई गई। जहां परिवार के लोग और करीबी दोस्त ही शामिल थे।

Vikrant Shekhawat : Aug 09, 2022, 04:06 PM
बॉलीवुड | साउथ फिल्मों की सुपरस्टार नयनतारा इसी साल शादी के बंधन में बंधी हैं। उन्होंने फिल्ममेकर विग्नेश शिवान के साथ ड्रीम वेडिंग की। उनके शादी समारोह में रजनीकांत, शाहरुख खान, सूर्या, कार्ती सहित दूसरे बड़े सितारे शामिल हुए थे। उस दौरान की तस्वीरें  सोशल मीडिया पर छाई रहीं। सभी रस्में चेन्नई में निभाई गई। जहां परिवार के लोग और करीबी दोस्त ही शामिल थे। कपल की शादी के वक्त ऐसी खबरें थीं कि नेटफ्लिक्स इस पर डॉक्यूमेंट्री बना रहा है। अब इसका एक टीजर रिलीज कर दिया गया है। 

प्रीमियर की तारीख का खुलासा नहीं

वीडियो में नयनतारा और विग्नेश अपने रिश्ते के बारे में बात करते हैं। नयनतारा कहती हैं, ‘निश्चित रूप से यह जानकर अच्छा लगता है कि आपके आस-पास इतना प्यार है।‘ विग्नेश बताते हैं कि ‘एक महिला के तौर पर मुझे उनके नेचर से प्यार है। उनका कैरेक्टर बहुत प्रेरित करता है। वह बहुत खूबसूरत हैं।‘ नेटफ्लिक्स ने टीजर रिलीज कर दिया है लेकिन अभी तक यह इसके प्रीमियर की तारीख का खुलासा नहीं किया है। संभवत प्रोमो वीडियो जब आएगा तब इसकी जानकारी दी जाएगी। 

शादी से जुड़ी खास बातें

नयनतारा और विग्नेश ने 9 जून 2022 को शादी की थी। महाबलीपुरम के शेरटन ग्रैंड में शादी का आयोजन हुआ था। शादी से पहले उन्होंने कई सालों तक एक दूसरे को डेट किया और लिव इन रिलेशनशिप में रहे। 

बॉलीवुड में करने वाली हैं डेब्यू

नयनतारा साउथ की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेसेस में से हैं। जल्द ही वह बॉलीवुड में डेब्यू करेंगी। वो शाहरुख खान के साथ फिल्म ‘जवान’ में नजर आएंगी। इस फिल्म का निर्देशन एटली कर रहे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म में शाहरुख एक गैंगस्टर की भूमिका में होंगे जबकि नयनतारा कॉप का रोल करेंगी।