News18 : Jan 03, 2020, 11:15 AM
नोएडा। शहर की एक जानी मानी सोसायटी के एक फ्लैट में शुक्रवार सुबह अचानक लग गई। बताया जा रहा है कि यह आग शॉर्ट सक्रिट के चलते लगी। हालांकि अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। बताया जा रहा है कि आग पर काबू पा लिया गया है। आग इमारत के 14वें माले के एक फ्लैट में लगी जिसके बाद सोसायटी में अफरा तफरी मच गई। मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल विभाग के कर्मचारियों ने इमारत को तुरंत खाली करवाया।पूरा घर जलकर खाकआग ने देखते ही देखते इतना विकराल रूप ले लिया कि पूरा फ्लैट जलकर खाक हो गया। आग की लपटें बाल्कनी से बाहर तक निकलती दिखाई दीं। साथ ही लपटों के चलते 15वीं और 16वीं मंजिल के फ्लैट का कुछ हिस्सा भी इसकी चपेट में आ गया। हालांकि अब आग पर काबू पा लिया गया है।नहीं काम कर रहे थे फायर फाइटिंग सिस्टमजानकारी के अनुसार फ्लैट में मौजूद फायर फाइटिंग सिस्टम काम नहीं कर रहा था। वहीं सुबह फ्लैट में मौजूद सभी लोग सो रहे थे। जिन्हें आग लगने के बाद पड़ोसियों ने बाहर निकाला। पहले तो सोसायटी के लोगों ने ही आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन जब आग ने विकराल रूप ले लिया तो फायर डिपार्टमेंट को सूचित किया गया। मौके पर पहुंची दमकल विभाग की दो गाड़ियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।