Vikrant Shekhawat : Dec 22, 2020, 04:43 PM
Nokia के स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी HMD Global यूजर्स के लिए खुशखबरी लेकर आई है। कंपनी ने पिछले महीने लॉन्च हुए बजट स्मार्टफोन Nokia 2.4 को सेल के लिए उपलब्ध करा दिया है। इस फोन को यूजर नोकिया की वेबसाइट और ऑफलाइन स्टोर से खरीद सकते हैं।
कंपनी ने नोकिया 2.4 की सेल शुरू होने की जानकारी अपने ट्विटर हैंडल से दी। नोकिया के इस फोन की कीमत 10,399 रुपये है।
स्पेसिफिकेशन्स और फीचर
फोन में 1600x720 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.5 इंच का एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है। वॉटरड्रॉप नॉच डिजाइन वाले इस डिस्प्ले का आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। 3जीबी रैम और 64जीबी के इंटरनल स्टोरेज के साथ आने वाले इस फोन में मीडियाटेक हीलियो P22 SoC प्रोसेसर दिया गया है। फोन की मेमरी को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 512जीबी तक बढ़ाया भी जा सकता है।
फटॉग्रफी के लिए इस फोन में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ लेंस मौजूद है। सेल्फी के लिए इस फोन में आपको 5 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा। डेडिकेटेड गूगल असिस्टेंट बटन वाले इस फोन में 4500mAh की बैटरी दी गई है। फिंगरप्रिंग सेंसर के साथ आने वाले इस फोन में ओएस के तौर पर आपको ऐंड्रॉयड 10 मिलेगा।
कंपनी ने नोकिया 2.4 की सेल शुरू होने की जानकारी अपने ट्विटर हैंडल से दी। नोकिया के इस फोन की कीमत 10,399 रुपये है।
स्पेसिफिकेशन्स और फीचर
फोन में 1600x720 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.5 इंच का एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है। वॉटरड्रॉप नॉच डिजाइन वाले इस डिस्प्ले का आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। 3जीबी रैम और 64जीबी के इंटरनल स्टोरेज के साथ आने वाले इस फोन में मीडियाटेक हीलियो P22 SoC प्रोसेसर दिया गया है। फोन की मेमरी को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 512जीबी तक बढ़ाया भी जा सकता है।
फटॉग्रफी के लिए इस फोन में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ लेंस मौजूद है। सेल्फी के लिए इस फोन में आपको 5 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा। डेडिकेटेड गूगल असिस्टेंट बटन वाले इस फोन में 4500mAh की बैटरी दी गई है। फिंगरप्रिंग सेंसर के साथ आने वाले इस फोन में ओएस के तौर पर आपको ऐंड्रॉयड 10 मिलेगा।