यूएस ओपन / यूएस ओपन फाइनल के दौरान रो पड़े विश्व नंबर 1 नोवाक जोकोविच, तौलिए से ढका चेहरा

डानिल मेदवेदेव के खिलाफ यूएस ओपन में मेन्स सिंगल्स के फाइनल मैच में तीसरे सेट के दौरान विश्व नंबर 1 नोवाक जोकोविच रो पड़े। इस दौरान 34-वर्षीय जोकोविच ने अपने चेहरे को तौलिए से ढक लिया जिसके बाद भीड़ ने उनका उत्साह बढ़ाया। कमेंटेटर ने कहा, "हमने जोकोविच की ओर से पहले ऐसा कभी नहीं देखा।"

Vikrant Shekhawat : Sep 13, 2021, 01:20 PM
यूएस ओपन: यूएस ओपन (US Open) के फाइनल मुकाबले में सर्बिया के नोवाक जोकोविच (Novak Djokovic) हार गए. उन्हें रूस के दानिल मेदवेदेव (Danil Medvedev) ने हरा 6-4, 6-4, 6-4 से हार दिया. मैच खत्म होने के बाद जोकोविच बुरी तरह फूट-फूट कर रोने लगे. हालांकि, वो मैच हारने पर नहीं, बल्कि ऑडियंस के प्यार को देखकर रो पड़े थे.

जोकोविच को इस मैच में भले ही हार मिली, लेकिन न्यूयॉर्क के आर्थर एशे स्टेडियम में मौजूद सभी लोगों ने खड़े होकर उनके लिए तालियां और सीटियां बजाईं. ये देखकर जोकोविच भावुक हो गए और अपने आंसू नहीं रोक पाए. वो रोते भी जा रहे थे और ताली भी बजा रहे थे.

मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जब जोकोविच से पूछा गया कि वो कैसा महसूस कर रहे हैं. तो उन्होंने कहा, 'कई सारे इमोशंस हैं. मैं बहुत दुखी हूं. ये हार सहन कर पाना बहुत मुश्किल है.'

उन्होंने आगे कहा, 'लेकिन दूसरी ओर मैं कुछ ऐसा भी महसूस कर रहा हूं, जो मैंने न्यूयॉर्क में इससे पहले कभी नहीं किया. यहां की भीड़ ने मुझे बेहद खास बना दिया. मुझे ऐसी कुछ भी उम्मीद नहीं थी, लेकिन जैसा प्यार, सपोर्ट मुझे मिला, मैं इसे हमेशा याद रखूंगा. इसलिए मेरे आंसू निकल पड़े. वो इमोशन मेरे लिए बहुत स्ट्रॉन्ग था. मतलब 21 ग्रैंड स्लैम जीतने से भी ज्यादा स्ट्रॉन्ग. सच में. मैं बहुत स्पेशल महसूस कर रहा था.'

जोकोविच ने आगे कहा, 'उन्होंने मेरे दिल को छू लिया. आखिरकार आप जीतना चाहते हैं. आप एक प्रोफेशनल एथलीट हैं. लेकिन ऐसे पल आप संजोकर रखते हैं. ये वो कनेक्शन हैं जो लंबे समय तक चलने वाले हैं.'