Vikrant Shekhawat : Nov 13, 2022, 10:16 PM
T20 World Cup | सैम करन की अगुवाई में शानदार गेंदबाजी के बाद बेन स्टोक्स के नाबाद अर्धशतक से इंग्लैंड ने टी20 विश्व कप 2022 के फाइनल में पाकिस्तान को पांच विकेट से हराकर दूसरी बार चैम्पियन बना। इंग्लैंड ने 2010 में वेस्टइंडीज में पॉल कॉलिंगवुड की कप्तानी में पहला टी20 विश्व कप खिताब जीता था। दूसरी ओर, पाकिस्तान अपना तीसरा फाइनल खेलते हुए दूसरा टी20 विश्व कप खिताब तलाश रही थी, लेकिन वह इसमें कामयाब नहीं हो सका।टूर्नामेंट में पाकिस्तान का सफर उतार-चढ़ाव भरा रहा। सुपर-12 में शुरुआती दो मैच गंवाने के बाद टीम को काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था। पाकिस्तान की आलोचना करने में टीम के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर भी पीछे नहीं थे, लेकिन फाइनल में मिली हार के बाद वह निराश जरूर हैं, हालांकि टीम के प्रदर्शन पर गर्व भी महसूस कर रहे हैं। उन्होंने टीम का सपोर्ट करते हुए यहां तक कह दिया है कि अब हम इंडिया में वर्ल्ड कप जीतेंगे। बता दें कि वनडे विश्व कप अगले साल भारत में खेला जाएगा।
शोएब अख्तर ने अपने ट्विटर पर पोस्ट एक वीडियो में कहा, ''तुमने शानदार काम किया है। आप टूर्नामेंट से बाहर होने के करीब थे, लेकिन फिर भी फाइनल खेला। पाकिस्तान की गेंदबाजी यूनिट में पूरे विश्व कप के दौरान अच्छा प्रदर्शन किया। कुछ लक था, पाकिस्तान ने अच्छा खेला और वह वहां रहने का हकदार था। शाहीन का चोटिल होने टर्निंग प्वाइंट था, लेकिन ठीक है। अब यहां से हमें अपने आपको नीचे नहीं गिरने देना है।''उन्होंने आगे कहा, ''बेन स्टोक्स ने टी20 वर्ल्ड कप 2016 में छक्के खाए थे और उनकी वजह से इंग्लैंड मैच हारा था और आज टीम को वर्ल्ड कप जिताकर उसने छुटकारा पा लिया है। पाकिस्तान मैं आपके साथ खड़ा हूं। चिंता करने की जरूरत नहीं है। मैं निराश हूं और हर्ट भी हूं लेकिन ठीक है। हम बतौर राष्ट्र आपके साथ खड़े हैं। रिलेक्स हम अब इंडिया में वर्ल्ड कप जीतेंगे।''Dil dukha hai lekin, toota toh nahi hai. pic.twitter.com/E9fFbpECZe
— Shoaib Akhtar (@shoaib100mph) November 13, 2022