क्रिकेट / एजाज़ पटेल को उनके 10 विकेट हॉल के लिए दी गई ऑफिशियल स्कोर शीट, तस्वीर सामने आई

मुंबई क्रिकेट संघ के अध्यक्ष डॉ. विजय पाटिल ने मुंबई टेस्ट में भारत की पहली पारी के सभी 10-विकेट लेने वाले न्यूज़ीलैंड के स्पिनर एजाज़ पटेल को पारी की ऑफिशियल स्कोर शीट देकर सम्मानित किया है। वहीं, एजाज़ ने एमसीए संग्रहालय के लिए एक गेंद और टी-शर्ट दी। एजाज़ एक टेस्ट पारी में 10-विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज़ बने हैं।

Vikrant Shekhawat : Dec 07, 2021, 08:39 AM
मुंबई: टेस्ट मैच की एक पारी में सभी 10 विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज बने एजाज पटेल को मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) ने सम्मानित किया। मुंबई टेस्ट खत्म होते ही एमसीए के प्रमुख विजय पाटिल ने न्यूजीलैंड के स्पिनर को खास जर्स के साथ-साथ मैच की स्कोरशीट गिफ्ट की।

मुंबई में जन्में एजाज ने एक पारी में सभी 10 विकेट चटकाकर जिम लेकर और अनिल कुंबले के दुर्लभ रिकॉर्ड की बराबरी की है। उनके इस प्रदर्शन के बाद भी न्यूजीलैंड को 372 रन से हार का सामना करना पड़ा।

एमसीए के एक सीनियर अधिकारी ने बताया, ‘एमसीए अध्यक्ष विजय पाटिल ने एजाज पटेल को ‘स्कोर शीट’ और एक स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा, ‘एजाज पटेल ने संग्रहालय के लिए गेंद और टी-शर्ट सौंपी है।’ एजाज का बचपन मुंबई में बीता था और उनके चचेरे भाई अब भी शहर के उपनगरीय क्षेत्र जोगेश्वरी में रहते हैं।

एजाज पटेल का परफेक्ट 10

न्यूजीलैंड के स्पिनर एजाज पटेल ने अकेले अपने दम पर भारत की पहली पारी निपटा दी थी। यह कारनामा करने वाले वह दुनिया के सिर्फ तीसरे ही गेंदबाज हैं। उनसे पहले जिमी लेकर और अनिल कुंबले ही ऐसा कर पाए थे। मगर एजाज पटेल के इस कमाल पर उनके बल्लेबाजों ने पानी फेर दिया। इससे पहले भारत ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी की। उसकी तरफ से दूसरी पारी में ओपनर मयंक अग्रवाल (108 गेंदों पर 62), चेतेश्वर पुजारा (97 गेंदों पर 47), शुभमान गिल (75 गेंदों पर 47), अक्षर पटेल (26 गेंदों पर नाबाद 41) और कप्तान विराट कोहली (84 गेंदों पर 36) ने उपयोगी योगदान दिया।