स्मार्ट टीवी / OnePlus TV की सेल Amazon पर आज 12 बजे, कीमत 12,999 रुपये से शुरू

OnePlus Smart TV U सीरीज टीवी में 9 तरह के पिक्चर मोड मिलते हैं, जिसे कंपनी गामा इंजन की मदद से कंट्रोल करती है। Oneplus TV U1 में 4के रेज्यूलेशन डिस्प्ले दिया गया है। इस टीवी में 30 वॉट का स्पीकर दिया गया है। इसमें दो फुल रेंज स्पीकर लगे हुए हैं। इस टीवी में डॉल्बी एटम्स साउड मिलता है। इस टीवी में बेहद पतली बेजल दी गई है। इसमें हिडन पोर्ट्स दिए गए हैं। यह टीवी एंड्रॉयड टीवी सपोर्ट के साथ आता है।

Vikrant Shekhawat : Sep 05, 2020, 11:40 AM
OnePlus TV Q1 Series 5

कंपनी ने अपनी नई वनप्लस टीवी सीरीज को 32 इंच और 43 इंच मॉडल में भी लॉन्च किया है। इन दोनों टीवी मॉडल में भी सिनेमैटिक डिस्प्ले मिलता है। इन दोनों मॉडल में भी कंपनी ने बेहद पतला बेजल दिया है। इस सीरीज को कंपनी ने वाई सीरीज नाम दिया है। कंपनी ने इस सीरीज में 10 वॉट के दो स्पीकर दिए हैं। इन टीवी में स्टीरियो साउंड क्वालिटी मिलती है। वनप्लस ने इस टीवी सीरीज में डॉल्बी ऑडियो सपोर्ट दिया गया है।

OnePlus Smart TV

U सीरीज टीवी में 9 तरह के पिक्चर मोड मिलते हैं, जिसे कंपनी गामा इंजन की मदद से कंट्रोल करती है। Oneplus TV U1 में 4के रेज्यूलेशन डिस्प्ले दिया गया है। इस टीवी में 30 वॉट का स्पीकर दिया गया है। इसमें दो फुल रेंज स्पीकर लगे हुए हैं। इस टीवी में डॉल्बी एटम्स साउड मिलता है। इस टीवी में बेहद पतली बेजल दी गई है। इसमें हिडन पोर्ट्स दिए गए हैं। यह टीवी एंड्रॉयड टीवी सपोर्ट के साथ आता है।

OnePlus TV Y1 32 इंच की कीमत 12,999 रुपये है।

OnePlus TV Y1 43 इंच की कीमत 22,999 रुपये है।

OnePlus TV U1 स्मार्ट टीवी 55 इंच की कीमत 49,999 रुपये है।