Vikrant Shekhawat : Dec 18, 2020, 05:59 PM
Oppo ने मार्केट में अपना नया स्मार्टफोन Oppo A53 5G लॉन्च कर दिया है। ओप्पो की पॉप्युलर A सीरीज के तहत लॉन्च हुए इस डिवाइस को सबसे सस्ते 5G स्मार्टफोन्स में से एक बताया जा रहा है। कंपनी ने इस फोन को अभी केवल चीन में ही लॉन्च किया है। माना जा रहा है कि आने वाले कुछ हफ्तों में यह दूसरे देशों में भी लॉन्च कर दिया जाएगा। फोन इस वक्त वीवो की ऑफिशल वेबसाइट पर रिजर्वेशन के लिए उपलब्ध है।
यह फोन 4जीबी/6जीबी रैम ऑप्शन और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। फोन के 4जीबी रैम वाले वेरियंट की कीमत 1299 युआन (करीब 14,600 रुपये) है। पर्पल, लेक ग्रीन और ब्लैक कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया यह फोन 21 दिसंबर से डिलिवर किया जाएगा।
फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
फोन में 2400x1080 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.5 इंच का LCD पैनल दिया गया है। डिस्प्ले की खास बात है कि यह 90Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आता है। फोन का डिस्प्ले फुल व्यू डिजाइन वाला है और यह पंच-होल के साथ आता है। प्रोसेसर की बात करें तो इस फोन में आपको मीडियाटेक Dimensity 720 चिपसेट मिलेगा।
फटॉग्रफी के लिए फोन के रियर में तीन AI कैमरा दिए गए हैं। फोन का मेन कैमरा 16 मेगापिक्सल का है। इसके अलावा यहां एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और एक 2 मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट स्टाइल कैमरा दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 4040mAh की बैटरी दी गई है। हालांकि, इसमें फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट का न होना यूजर्स को खल सकता है। साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस इस फोन में 3.5mm का हेडफोन जैक भी मिलता है।
यह फोन 4जीबी/6जीबी रैम ऑप्शन और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। फोन के 4जीबी रैम वाले वेरियंट की कीमत 1299 युआन (करीब 14,600 रुपये) है। पर्पल, लेक ग्रीन और ब्लैक कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया यह फोन 21 दिसंबर से डिलिवर किया जाएगा।
फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
फोन में 2400x1080 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.5 इंच का LCD पैनल दिया गया है। डिस्प्ले की खास बात है कि यह 90Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आता है। फोन का डिस्प्ले फुल व्यू डिजाइन वाला है और यह पंच-होल के साथ आता है। प्रोसेसर की बात करें तो इस फोन में आपको मीडियाटेक Dimensity 720 चिपसेट मिलेगा।
फटॉग्रफी के लिए फोन के रियर में तीन AI कैमरा दिए गए हैं। फोन का मेन कैमरा 16 मेगापिक्सल का है। इसके अलावा यहां एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और एक 2 मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट स्टाइल कैमरा दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 4040mAh की बैटरी दी गई है। हालांकि, इसमें फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट का न होना यूजर्स को खल सकता है। साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस इस फोन में 3.5mm का हेडफोन जैक भी मिलता है।