क्रिकेट / भारत के लिए खेलने वाले 21वें सदी में जन्मे पहले क्रिकेटर बने देवदत्त पडिक्कल

देवदत्त पडिक्कल भारत के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेलने वाले 21वीं सदी में जन्मे पहले क्रिकेटर बन गए हैं। 7 जुलाई 2000 को जन्मे पडिक्कल ने बुधवार को श्रीलंका के खिलाफ अपना टी20I डेब्यू किया और उन्होंने 23 गेंदों पर 29 रन बनाए। अफगानिस्तान के मुजीब उर रहमान अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेलने वाले 21वीं सदी में जन्मे पहले पुरुष क्रिकेटर बने थे।

Vikrant Shekhawat : Jul 29, 2021, 09:13 AM
क्रिकेट: भारत और श्रीलंका के बीच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में टी-20 सीरीज का दूसरा मैच जारी है। इस मैच में भारत की तरफ से चार खिलाड़ियों ने अपना टी-20 डेब्यू किया। इसमें चेतन सकारिया, देवदत्त पडिक्कल, ऋतुराज गायकवाड़ और नीतिश राणा का नाम शामिल है। सलामी बल्लेबाज पडिक्कल ने जैसे ही डेब्यू किया, वैसे ही उन्होंने एक खास मामले में इतिहास रच दिया। पडिक्कल अब भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने वाले 21वीं सदी के पहले क्रिकेटर बन गए हैं।

यह मैच वैसे तो कल यानी मंगलवार को खेला जाना था, लेकिन स्पिन ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या के कोरोना पॉजिटिव होने की वजह से इसे एक दिन के लिए टाल दिया गया। उनके संपर्क में आए अन्य खिलाड़ियों को भी इस मैच में जगह नहीं मिली, जिसकी वजह से पडिक्कल को अपना टी-20 इंटरनेशनल में डेब्यू करने का मौका मिल गया। इस मैच में पडिक्कल ने छोटी लेकिन उपयोगी पारी खेली। उन्होंने 23 गेंदों पर एक चौके और एक छक्के की मदद से 29 रन बनाए। उनकी पारी का अंत वानिंदु हसरंगा ने किया।

पडिक्कल सबसे पहले आईपीएल में अपने प्रदर्शन की वजह से लाइमलाइट में आए थे। उन्होंने यूएई में हुए आईपीएल 2020 के एडिशन में 400 से अधिक रन बनाए। इस दौरान आईपीएल के अपने पहले ही सीजन में 400 रन बनाने वाले पडिक्कल मात्र दूसरे खिलाड़ी बने थे। पडिक्कल का सफर यहीं नहीं थमा। उन्होंने इस साल आईपीएल 2021 में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आईपीएल करियर का अपना पहला शतक ठोका और जमकर वाहवाही लूटी।