News18 : Oct 20, 2019, 08:45 PM
नई दिल्ली | पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में रविवार को भारतीय सेना (Indian army) द्वारा तबाह किए गए आतंकी कैंप (Terror camp) को लेकर सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत (General Bipin Rawat) ने बयान दिया है. सेना प्रमुख ने कहा कि पाकिस्तानी सेना की ओर से लगातार भारत में आतंकियों की घुसपैठ कराने की कोशिश की जा रही है. पाकिस्तानी सेना पिछले कुछ दिनों से आतंकियों की घुसपैठ कराने के लिए सीजफायर उल्लंघन कर सीमा पर गोलीबारी कर रही है. ऐसा ही उसने शनिवार को जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के तंगधार सेक्टर में किया.
जनरल बिपिन रावत ने कहा, 'हमने इसका मुंहतोड़ जवाब देने का फैसला लिया था. हमें सूचना मिली थी कि घुसपैठ के लिए सीमा के पास कई आतंकी आ गए हैं. ऐसे में हमने पीओके में मौजूद आतंकियों के लॉन्च पैड तबाह किए.' उन्होंने बताया, 'हमने सीमा पार कुछ आतंकी कैंप की पहचान की थी और रविवार को उन्हें तबाह कर दिया. भारतीय सेना की कार्रवाई में 6-10 पाकिस्तानी सैनिक भी मारे गए हैं. कुल 3 आतंकी कैंप तबाह किए गए हैं. चौथे आतंकी कैंप को भी नुकसान पहुंचा है. इसमें बड़ी संख्या में आतंकियों को ढेर किया गया है.'
जनरल बिपिन रावत ने कहा, 'हमने इसका मुंहतोड़ जवाब देने का फैसला लिया था. हमें सूचना मिली थी कि घुसपैठ के लिए सीमा के पास कई आतंकी आ गए हैं. ऐसे में हमने पीओके में मौजूद आतंकियों के लॉन्च पैड तबाह किए.' उन्होंने बताया, 'हमने सीमा पार कुछ आतंकी कैंप की पहचान की थी और रविवार को उन्हें तबाह कर दिया. भारतीय सेना की कार्रवाई में 6-10 पाकिस्तानी सैनिक भी मारे गए हैं. कुल 3 आतंकी कैंप तबाह किए गए हैं. चौथे आतंकी कैंप को भी नुकसान पहुंचा है. इसमें बड़ी संख्या में आतंकियों को ढेर किया गया है.'
सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने कहा, 'पिछले एक महीने से पाकिस्तानी सेना की ओर से सीमा पर विभिन्न सेक्टरों में गोलीबारी की जा रही थी. उनकी मंशा आतंकियों की भारत में घुसपैठ कराना है. रविवार को भारतीय सेना की ओर से की गई जवाबी कार्रवाई में सीमा पार कई आतंकी ठिकानों को नुकसान पहुंचा है. तंगधार सेक्टर के दूसरी ओर आतंकी कैंप पूरी तरह से तबाह हो गए हैं.सेना प्रमुख ने कहा कि जबसे जम्मू और कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाया गया है तबसे हमें बार-बार आतंकियों द्वारा सीमा पर घुसपैठ की कोशिश किए जाने के इनपुट मिल रहे हैं. वे राज्य में शांति को बिगाड़ना चाहते हैं. सेना प्रमुख ने कहा कि भारतीय सेना की कार्रवाई के बाद सीमा पार पूरी तरह से शांति पसरी है. हमारे पास पुख्ता रिपोर्ट हैं कि जितने आतंकी मारे जाने की सूचना हमारे पास है, उससे कहीं अधिक आतंकी मारे गए हैं.बता दें कि जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के तंगधार सेक्टर में पाकिस्तान (Pakistan) की ओर से की जा रही फायरिंग (Firing) में दो भारतीय जवानों के शहीद होने के बाद भारतीय सेना ने पाक अधिकृत कश्मीर के आतंकी कैंपों (Terror Camps) पर रविवार को गोले बरसाए हैं. भारतीय सेना ने आतंकी कैंपों को निशाना बनाते हुए आर्टिलरी गन से गोले दागे. बताया जा रहा है कि भारतीय सुरक्षा बलों की ओर से की गई जवाबी कार्रवाई में आतंकी संगठन जैश और हिजबुल के 35 आतंकियों के साथ 6-10 पाकिस्तानी सैनिक मारे गए हैं.पाकिस्तान ने भारतीय सेना की फायरिंग में अपने एक सैनिक की मौत की बात भी स्वीकार की है. पाकिस्तान और भारत के बीच बढ़े तनाव के बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार सुबह सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत से बात की. रक्षा मंत्री इस पूरी घटना पर नजर बनाए हुए हैं और उन्होंने सेना प्रमुख को इस घटना से जुड़ी हर अपडेट देने के लिए कहा है.Army chief General Bipin Rawat says 6-10 Pakistani soldiers killed as Army destroys 3 terror camps in PoK
— ANI Digital (@ani_digital) October 20, 2019
Read @ANI story | https://t.co/3UKie9Y1iF pic.twitter.com/vzZhIMqilx