Live Hindustan : Oct 22, 2019, 08:15 PM
जम्मू कश्मीर. पुंछ के करमारा गांव में पाकिस्तान द्वारा सीजफायर तोड़ने की हालिया खबरों के बाद बीते दो दिनों में भारतीय सेना ने पाकिस्तानी सेना के कई मोर्टार सेल डिफ्यूज किए। दोनों पक्ष के सैन्य ठिकानों पर गोलीबारी के बाद ऐसा किया गया है। सेना ने मोर्टार डिफ्यूज किए जाने का वीडियो जारी किया है। वीडियो में दिख रखा है कि सेना के इंजीनियरिंग कॉलम ने 120 एमएम के मोर्टार निकाले और फिर नियंत्रित धमाके के लिए उन्हें गडढ़ों में गाढ़ दिया। दिख रहा है कि किस तरह जवान मोर्टार को गडढ़ों में डाल कर चल पड़ते हैं और उनके जाते ही धमाका होता है।
बता दें कि पाकिस्तान ने सोमवार को पुंछ के कस्बा और किरनी सेक्टर में सीज फायर तोड़ा था। इसके पहले 20 अक्टूबर को क्रास बार्डर फायरिंग में 2 जवान शहीद हो गए थे और एक सिवीलियन की मौत हो गई थी। इसके बाद जवाबी फायरिंग में पाकिस्तान के 6 जवान और कई आतंकियों के मरने की खबर आई थी। बता दें कि पाकिस्तान पिछले एक महीने से अधिक समय से जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा के पास मोर्टार के गोले दाग रहा है।#WATCH Indian Army yesterday destroyed 3 mortar shells of Pakistan Army that were found after the recent ceasefire violation in Karmara village of Poonch, Jammu and Kashmir pic.twitter.com/OpWTrBNpg6
— ANI (@ANI) October 22, 2019