विश्व / पाकिस्तान सेना प्रमुख बाजवा ने कहा - कश्मीर हमारी दुखती रग, इसके लिए आखिरी गोली तक लड़ेंगे

पाकिस्तान के आर्मी चीफ कमर जावेद बाजवा ने शुक्रवार को कहा कि कश्मीर हमारी दुखती रग है। अपने कश्मीरी भाई-बहनों के लिए आखिरी गोली और सैनिक तक लड़ेंगे। बाजवा के मुताबिक, ‘‘पाकिस्तान ने आतंकवाद के मुद्दे पर अपनी हर जिम्मेदारी बेहतर तरीके से निभाई। अब समय आ गया है कि अंतरराष्ट्रीय बिरादरी अपने हिस्से का हक अदा करे। हमारा अंतिम लक्ष्य शांतिपूर्ण और मजबूत पाकिस्तान बनाना है।

Dainik Bhaskar : Sep 06, 2019, 06:09 PM
रावलपिंडी. पाकिस्तान के आर्मी चीफ कमर जावेद बाजवा ने शुक्रवार को कहा कि कश्मीर हमारी दुखती रग है। अपने कश्मीरी भाई-बहनों के लिए आखिरी गोली और सैनिक तक लड़ेंगे। बाजवा ने यह बात रावलपिंडी में आर्मी हेडक्वार्टर में एक कार्यक्रम के दौरान कही।

बाजवा के मुताबिक, ‘‘पाकिस्तान ने आतंकवाद के मुद्दे पर अपनी हर जिम्मेदारी बेहतर तरीके से निभाई। अब समय आ गया है कि अंतरराष्ट्रीय बिरादरी अपने हिस्से का हक अदा करे। हमारा अंतिम लक्ष्य शांतिपूर्ण और मजबूत पाकिस्तान बनाना है। हम धीरे-धीरे उसी तरफ बढ़ रहे हैं। हमारी सेनाएं इस बात की तस्दीक कराती हैं कि किसी भी जंग और आतंकवाद के खात्मे के लिए जान देने से नहीं हिचकेंगे।’’

‘हमारे सैनिक दीवार की तरह खड़े हैं’

पाक सेना प्रमुख ने कहा, ‘‘आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में हमारे सैनिक दीवार की तरह खड़े हैं। हम दुश्मन की किसी भी योजना को नेस्तनाबूत कर सकते हैं। हमारे सैनिक बेहतर कल के लिए आज किसी भी बलिदान के लिए तैयार हैं। देश अपने शहीदों-गाजियों की कुर्बानियों को याद रखेगा।’’

‘कश्मीरी जनता पर जुल्म ढा रही भारतीय सेना’

कश्मीर के हालात को चिंताजनक बताते हुए बाजवा ने कहा, ‘‘कश्मीरी जनता भारत की हिंदूवादी सरकार और वहां की सेना के जुल्मों का शिकार हो रही है। घाटी में भारत समर्थित आतंकवाद है। कश्मीर पाकिस्तान के पूरा होने का एक अधूरा एजेंडा है और यह तब ऐसा तक रहेगा, जब तक संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों और कश्मीरी लोगों की आकांक्षाओं के अनुरूप विवाद हल नहीं हो जाता।’’