दुनिया / पाकिस्तान के पीएम इमरान खान को अश्लील लगती हैं हिंदुस्तान की फिल्में और शो

भले ही पाकिस्तान के लोग भारत की फिल्मों और शोज को पसंद करते हों लेकिन वहां के प्रधानमंत्री इमरान खान को ये अश्लील लगते हैं। पाक पीएम का कहना है कि बॉलिवुड ने पश्चिमी जगत को फॉलो किया है जिससे उनकी फिल्मों और शोज में अश्लीलता दिखाई देती है। इमरान ने कहा है कि कुछ दशक पहले तक हिंदुस्तानी फिल्मों में ऐसा नहीं होता था। इस अश्लीलता का हमारी युवा पीढ़ी पर बुरा असर पड़ रहा है और वे सेक्स क्राइम की ओर बढ़ रहे हैं।

NavBharat Times : Apr 27, 2020, 09:30 AM
Pakistan | एक जमाने से हिंदुस्तान के टीवी शो और बॉलिवुड की फिल्मों को पूरी दुनिया और खासकर पाकिस्तान में काफी पसंद किया जाता है। हालांकि पिछले काफी समय से पाकिस्तान में हिंदुस्तान की फिल्मों को बैन कर दिया गया है लेकिन वहां लोगों को ये इतनी पसंद हैं कि लोग पाइरेटेड कॉपी के जरिए इन फिल्मों को देखते हैं। भले ही पाकिस्तान के लोग भारत की फिल्मों और शोज को पसंद करते हों लेकिन वहां के प्रधानमंत्री इमरान खान को ये अश्लील लगते हैं।

हाल के दिनों में रमजान के महीने में पाकिस्तान के सरकारी चैनल पीटीवी ने तुर्की का एक सीरियल 'दिरिलि: एर्तुगरल' शुरू किया है। इस सीरीयल की तारीफ करते हुए इमरान ने कहा है कि हॉलिवुड या बॉलिवुड जैसे तीसरी पार्टी के कार्यक्रमों के बजाय ऐसे टीवी प्रोग्राम के जरिए युवा इस्लामिक इतिहास, मूल्यों और संस्कृति के बारे में सीखेंगे। इमरान का कहना है कि बॉलिवुड और हॉलिवुड में विदेशी कल्चर को बढ़ावा दिया जाता है।

पाक पीएम का कहना है कि बॉलिवुड ने पश्चिमी जगत को फॉलो किया है जिससे उनकी फिल्मों और शोज में अश्लीलता दिखाई देती है। इमरान ने कहा है कि कुछ दशक पहले तक हिंदुस्तानी फिल्मों में ऐसा नहीं होता था। उन्होंने कहा कि इस अश्लीलता का हमारी युवा पीढ़ी पर बुरा असर पड़ रहा है और वे सेक्स क्राइम की ओर बढ़ रहे हैं। वैसे बता दें कि आज भले ही इमरान खान पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बनने के बाद बॉलिवुड की इतनी बुराइयां कर रहे हों लेकिन एक क्रिकेटर रहते हुए न केवल वह बॉलिवुड के फैन रहे हैं बल्कि उनका हिंदुस्तान की फिल्मी हस्तियों से भी काफी घनिष्ट संबंध रहे हैं।