- 600 मरीज ठीक होकर घर लौटे, अभी तक 19,318 डिस्चार्ज
- 9 जिलों में हुई 17 की मौत, सबसे ज्यादा 5 ने फरीदाबाद में दम तोड़ा
हरियाणा में सप्ताह का आखिरी दिन कोरोना के लिहाज से अच्छा नहीं रहा। प्रदेश में एक दिन के अंदर रिकॉर्ड 17 मरीजों ने कोरोना की वजह से दम तोड़ दिया। एक दिन में रिकॉर्ड 750 नए मरीज आए, इसके बाद अब कुल कोरोना संक्रमित का आंकड़ा 25 हजार पार कर गया है। वहीं चिंता की दूसरी बात ये है कि 74 मरीजों की हालत नाजुक बनी हुई है। इनमें से 61 मरीज ऑक्सीजन पर रखे गए हैं तो 13 को वेंटीलेटर पर रखा गया है।
- इस बीच राहत की खबर ये है कि प्रदेश में शनिवार को 600 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज हो गए। अभी तक कुल 19,318 मरीज घर जा चुके हैं। अभी प्रदेशभर में 5885 एक्टिव मरीज मौजूद हैं। सबसे ज्यादा एक्टिव मरीज फरीदाबाद में मौजूद हैं। शनिवार को प्रदेश के 9 जिलों में 17 की मौत हुई, जो हरियाणा में अब तक हुई कोरोना से मौत का सबसे ज्यादा आंकड़ा है। फरीदाबाद में 5, गुड़गांव में 2, रोहतक में 2, रेवाड़ी में 2, अम्बाला में 2, पलवल में 1, सोनीपत में 1, नूंह में 1 और फतेहाबाद में 1 मरीज ने कोरोना से दम तोड़ दिया।
- 21 जिलों में 750 नए मामलों से संक्रमितों का आंकड़ा 25,547 पर पहुंच गया। नए मामलों में सबसे ज्यादा फरीदाबाद में 139, गुड़गांव में 111, अंबाला में 96, रोहतक में 56, सोनीपत में 46, रेवाड़ी में 42, हिसार में 40, झज्जर में 39, पानीपत में 35, फतेहाबाद व करनाल में 21-21, पंचकूला में 20, जींद में 14, भिवानी में 11, नारनौल व कुरुक्षेत्र में 4-4, यमुनानगर में 2 तथा कैथल में एक संक्रमित मिला।
- इसके साथ ही गुड़गांव में 150, अंबाला में 108, फरीदाबाद में 80, रोहतक में 53, सोनीपत में 50, पलवल में 36, हिसार में 28, रेवाड़ी में 23, नारनौल में 18, झज्जर में 12, भिवानी में 10, पानीपत व नूंह में 7-7, कुरुक्षेत्र में सिरसा में 5-5 तथा फतेहाबाद व पंचकूला में 4-4 मरीज ठीक होकर घर लौटे।
- स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, संदिग्धों के सैंपल लेने का आंकड़ा 4,36,535 पर पहुंच गया है, जिसमें 4,04,852 की रिपोर्ट निगेटिव आई। जबकि 6136 का इंतजार है। प्रदेश में पॉजिटिव रेट भी 5.94 फीसद पर पहुंच गया है। रिकवरी रेट 75.67 फीसद है जबकि मामलों के दोगुने होने की अवधि 22 दिन पर पहुंच गई है। प्रत्येक 10 लाख पर जांच का आंकड़ा भी 17220 पर पहुंच गया है। कोरोना से 344 मौतों से मृत्युदर 1.35 फीसद पर पहुंच गई है।
अब तक 344 मरीजों की कोरोना से मौत
प्रदेश में अभी तक 344 मरीजों की मौत हुई है, इनमें 251 पुरूष और 93 महिला शामिल हैं। अभी तक गुड़गांव में 114, फरीदाबाद में 109, सोनीपत में 25, रोहतक में 18, पानीपत में 10, रेवाड़ी, अंबाला, पलवल व करनाल में 8-8, हिसार में 7, भिवानी व झज्जर में 5-5, जींद में 4, यमुनानगरव फतेहाबाद में 2-2 तथा सिरसा, कुरुक्षेत्र, नारनौल व चरखी-दादरी में 1-1 मरीज की मौत हो चुकी है।