विशेष / मोटर व्हीकल एक्ट में संशोधन के बाद लोगों की मजेदार प्रतिक्रिया, सोशल मीडिया पर बन रहे मजाक

नरेंद्र मोदी सरकार के मोटर व्हीकल Act में संशोधन के बाद यातायात नियमों को तोड़ने पर लगने वाले जुर्माने की रकम अब 5 से 10 गुणा बढ़ गई है। शराब पीकर गाड़ी चलाते पकड़े गए तो 1000 रूपए नहीं बल्कि अब यह जुर्माना बढ़कर 10,000 हो गया है। जैसे ही यह ट्रैफिक रूल्स को लेकर नए नियम आए वैसे ही सोशल मीडिया पर फनी मीम्स ट्विटर पर ट्रेंड करने लगे।

Vikrant Shekhawat : Sep 05, 2019, 10:51 AM
नरेंद्र मोदी सरकार के मोटर व्हीकल Act में संशोधन के बाद यातायात नियमों को तोड़ने पर लगने वाले जुर्माने की रकम अब 5 से 10 गुणा बढ़ गई है। सरकार के नए ट्रैफिक नियमों को लेकर कांग्रेस समेत कई विपक्षी दलों ने अपना विरोध जताया है। वहीं लोग सोशल मीडिया के जरिए सरकार के फैसले पर नए नियमो का मजाक बना रहे है। 

अगर सीट बेल्ट बिना लगाए बैठते हैं तो पहले 100 रूपए देने पड़ते थे अब आपको 1000 रूपए देने पड़ेंगे। 'रेड लाइट' जंप करने के दौरान 1000 रूपए के बदले आपको 5000 रूपए देने पड़गे। शराब पीकर गाड़ी चलाते पकड़े गए तो 1000 रूपए नहीं बल्कि अब यह जुर्माना बढ़कर 10,000 हो गया है। जैसे ही यह ट्रैफिक रूल्स को लेकर नए नियम आए वैसे ही सोशल मीडिया पर फनी मीम्स ट्विटर पर ट्रेंड करने लगे।