पेट्रोल-डीज़ल / कीमतों में 16 बार बढ़ोतरी के साथ मई में पेट्रोल के दाम ₹3.83 प्रति लीटर बढ़े

ईंधन की कीमतों में मई में 16 बार बढ़ोतरी होने के बाद इस महीने पेट्रोल ₹3.83 प्रति लीटर और डीज़ल ₹4.42 प्रति लीटर महंगा हुआ। सोमवार को पेट्रोल की कीमतों में 29 पैसे प्रति लीटर और डीज़ल में 26 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई। बढ़ोतरी के बाद मुंबई में अब पेट्रोल की कीमत ₹100.47/लीटर और डीज़ल ₹92.45/लीटर है।

Vikrant Shekhawat : May 31, 2021, 05:17 PM
नई दिल्ली: पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के कारण आम आदमी कर बुरा हाल है। इस महीने में ही आज 16वीं बार इनकी कीमतों में बढ़ोतरी की गई है। इस बढ़ोतरी के साथ ही राजस्थान में पेट्रोल 105 रुपए प्रति लीटर के पार निकल गया है। राजस्थान के श्रीगंगानगर में पेट्रोल 105.24 रुपए पर पहुंच गया है। वहीं मध्यप्रदेश के अनूपपुर में भी पेट्रोल 104.92 रुपए बिक रहा है। दिल्ली की बात करें तो यहां पेट्रोल 29 पैसे महंगा होकर 94.23 और डीजल 26 पैसे महंगा होकर 85.15 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गया है।

भारत में पड़ोसी देशों के मुकाबले काफी महंगा पेट्रोल है। पाकिस्तान में ही पेट्रोल 51.39 रुपए लीटर बिक रहा है। वहीं चीन की बात करें तो वहां पेट्रोल 81.68 रुपए लीटर है। भारतीय रुपए के हिसाब से दुनिया में पेट्रोल की प्रति लीटर औसत कीमत 85.13 रुपए है।

देश के 130 जिलों में पेट्रोल 100 के पार

देश के 726 जिलों में से 130 जिलों में पेट्रोल 100 रुपए प्रति लीटर के पार निकल गया है। इन दिनों मध्य प्रदेश और राजस्थान के सभी जिलों पेट्रोल 100 रुपए प्रति लीटर के पार निकल गया है। इन दिनों मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और राजस्थान के सभी जिलों पेट्रोल 100 रुपए प्रति लीटर के पार निकल गया है। वहीं आंध्र प्रदेश के 9 जिलों में भी पेट्रोल की कीमत 100 रुपए के पार पहुंच गई है।

इस महीने पेट्रोल 3.83 और डीजल 4.42 रुपए महंगा हुआ

इस महीने अब तक पेट्रोल-डीजल की कीमत में 16 बार इजाफा हुआ है। पेट्रोल 3.83 और डीजल 3.88 रुपए महंगा हुआ है। 4 मई से लेकर अब तक पेट्रोल-डीजल के दाम 16 बार बढ़े हैं। इस महीने से पहले पेट्रोल 90.40 और डीजल 80.73 रुपए प्रति लीटर बिक रहा था।

वहीं इस साल की बात करें तो 1 जनवरी को पेट्रोल 83.97 और डीजल 74.12 पर था, जो अब 93.68 और 84.61 रुपए प्रति लीटर पर है। यानी 5 महीने से भी कम में पेट्रोल 10.26 और डीजल 11.03 रुपए महंगा हुआ है।

भारत में पेट्रोल-डीजल इतने महंगे क्यों हैं?

हमारे देश में पेट्रोल-डीजल महंगा नहीं है लेकिन सरकार के टैक्स लगाने के बाद ये बहुत महंगा हो जाता है। हमारे देश में पेट्रोल-डीजल का बेस प्राइस तो अभी 33 रुपए के करीब ही है। लेकिन केंद्र और राज्य सरकारें इस पर टैक्स लगाकर इसे 100 रुपए पर पहुंचा देती हैं।

इस पर केंद्र सरकार 33 रुपए एक्साइज ड्यूटी वसूल रही है। इसके बाद राज्य सरकारें इस पर अपने हिसाब से वैट और सेस वसूलती हैं, जिसके बाद इनका दाम बेस प्राइज से 3 गुना तक बढ़ गया है। वहीं पाकिस्तान की बात करें तो वहां पेट्रोल पर कुल 21.04 रुपए प्रति लीटर का टैक्स लगता है। जबकि भारत में 54 रुपए से भी ज्यादा टैक्स वसूला जाता है।