मौनी रॉय (Mouni Roy) और सूरज नांबियार (Suraj Nambiar) गोवा में 27 जनवरी को शादी के बंधन में बंध जाएंगे. इस बीच एक्ट्रेस की सोशल मीडिया पर हल्दी सेरेमनी की तस्वीर वायरल हो रही है. तस्वीर में एक्ट्रेस पीले रंग के आउटफिट में नजर आ रही हैं.पहना पीले रंग का आउटफिटसोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर में मौनी पीले रंग की चुनरी ओढ़े नजर आ रही हैं. इसके साथ ही मौनी गले में हैवी गोल्ड की ज्वैलरी पहने हुई हैं. मौनी इस लुक में बला की खूबसूरत लग रही हैं.
सूरज संग हुईं रोमांटिकइसके अलावा मौनी की एक और तस्वीर सामने आई है जिसमें मौनी सूरज के गले लगी हुई हैं. तस्वीर में सूरज सफेद रंग की शर्ट पहने हुए हैं तो वहीं मौनी भी सफेद रंग के आउटफिट में दिख रही हैं. दोनों के चेहरे पर हल्दी लगी हुई है.
करीबी रिश्तेदार हो रहे शामिलजैसा कि आप इस तस्वीर में देख सकते हैं कि मौनी और सूरज के आसपास बेहद कम लोग नजर आ रहे हैं. इसकी वजह है कि एक्ट्रेस कोविड नियमों का पालन करते हुए कम लोगों को शादी का न्यौता दिया है. जिसमें परिवार और कुछ करीबी रिश्तेदार ही शामिल हो रहे हैं.दो रीति-रिवाजों से करेंगी शादीखबरों की मानें तो मौनी बंगाली और साउथ इंडियन स्टाइल दोनों तरह के रीति-रिवाजों से शादी करेंगी. मौनी ने टीवी से लेकर हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में भी काम किया है. मौनी का नाम सफल एक्ट्रेसेज में शुमार है.कौन हैं सूरज नांबियार?मौनी लंबे वक्त से सूरज को डेट कर रही हैं. खबरों की मानें तो सूरज दुबई बेस्ड बैंकर और बिजनेस मैन हैं.