Vikrant Shekhawat : Jul 15, 2023, 01:44 PM
PM Modi in UAE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस के बाद अब एक दिन के यूएई दौरे पर हैं. आज अबू धाबी में एयरपोर्ट पर पीएम मोदी का राष्ट्रपति खलीफा बिन जायद अल नाहयान ने शानदार स्वागत किया. पीएम मोदी इस दौरे पर वैश्विक मुद्दों और रणनीतिक साझेदारी पर चर्चा करेंगे. पीएम मोदी का पिछले 9 साल में यूएई का यह 5वां दौरा है. यूएई में पीएम मोदी अबू धाबी के क्राउन प्रिंस शेख मोहम्मद शेख जायद से भी मिले. पिछले साल बिन जायद ने खुद प्रोटोकॉल तोड़कर पीएम मोदी को रिसीव किया था. वहीं, साल 2019 में बिन सलमान ने मोदी को बड़ा भाई बताया था. पीएम इस दौरे पर पीएम रक्षा, ऊर्जा, विज्ञान और प्राद्योगिकी पर बात करेंगे.
ऊर्जा, खाद्य सुरक्षा और रक्षा क्षेत्रों पर होगी चर्चाइस दौरे पर दोनों देश ऊर्जा, खाद्य सुरक्षा और रक्षा क्षेत्रों पर अपना ध्यान केंद्रित करेंगे. साथ ही ऐतिहासिक व्यापार समझौते पर डील के बाद भारत और यूएई डील की प्रगति की समीक्षा भी करेंगे. दोनों देशों के नेता हमेशा से नियमित रूप से एक दूसरे के संपर्क में रहे हैं. कोरोना के दौरान भी दोनों देश एक दूसरे से जुड़े थे.बता दें कि एक साल के भीतर भारत और यूएई के व्यापार में 19 फीसदी का उछाल आया है. दोनों देशों का व्यापार करीब 85 अरब अमेरिकी डॉलर का है.कैसा रहेगा पीएम मोदी का कार्यक्रम?दोपहर 2.10 बजे-औपचारिक स्वागतदोपहर 3.20 बजे- लंच में शामिल होंगेशाम 4.45 बजे- दिल्ली के लिए रवाना होंगेभारत में मुस्लिम देशों का निवेश कितना है?UAE- $3.35 अरबसऊदी अरब- $3.15 अरबमिस्र- $37 मिलियनईरान- $1.91 बिलियनतुर्किए- $ 1.99 बिलियनबांग्लादेश- $15 बिलियनगौरतलब है कि इससे पहले दो दिन के फ्रांस फ्रांस दौरे पर गए पीएम मोदी ने फ्रांसीसी राष्ट्रपति मैक्रों के साथ द्विपक्षीय वार्ता की थी. वार्ता के बाद पीएम मोदी ने कहा कि दोनों देशों के बीच रिश्ते और मजबूत होंगे. अब फ्रांस-भारत मिलकर लड़ाकू विमानों के इंजन बनाएंगे.#WATCH | PM Narendra Modi in UAE on an official bilateral visit, meets Crown Prince of Abu Dhabi Sheikh Khaled bin Mohammed bin Zayed Al Nahyan pic.twitter.com/DxZNkFaMKP
— ANI (@ANI) July 15, 2023