मोबाइल-टेक / Poco F2 भारत में जल्द लॉन्च होगा, टीजर वीडियो जारी

Xiaomi का सब-ब्रांड Poco जल्द एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है। नया स्मार्टफोन Poco F1 स्मार्टफोन का अपग्रेडेड वर्जन होगा, जिसे Poco F2 के नाम से जाना जाएगा। बता दें कि Poco F1 स्मार्टफोन को साल 2018 में लॉन्च किया गया था। ऐसे में करीब 2 साल बाद कंपनी Poco F2 का अपग्रेडेड वर्जन लॉन्च करने जा रही है। Poco F2 का ऑफिशियल टीजर पोस्ट ट्वीटर पर जारी कर दिया गया है।

Vikrant Shekhawat : Jan 02, 2021, 04:53 PM
Xiaomi का सब-ब्रांड Poco जल्द एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है। नया स्मार्टफोन Poco F1 स्मार्टफोन का अपग्रेडेड वर्जन होगा, जिसे Poco F2 के नाम से जाना जाएगा। बता दें कि Poco F1 स्मार्टफोन को साल 2018 में लॉन्च किया गया था। ऐसे में करीब 2 साल बाद कंपनी Poco F2 का अपग्रेडेड वर्जन लॉन्च करने जा रही है। Poco F2 का ऑफिशियल टीजर पोस्ट ट्वीटर पर जारी कर दिया गया है। साथ ही टवीटर पोस्ट में लिखा गया है कि स्टेज परी तरह से सेट है। फन शुरू होने वाला है। अगले लेवल के रोमांच के लिए तैयार हो जाओ।


संभावित स्पेसिफिकेशन्स
Poco F2 स्मार्टफोन को 20,000 रुपये के शुरुआती कीमत में लॉन्च किया जा सकता है।  लीक रिपोर्ट के मुताबिक Poco F2 को मॉडल नेम K9A और कोडनेम Courbet के साथ लिस्ट किया गया है। फोन  Qualcomm Snapdragon 732G प्रोसेसर सपोर्ट के साथ आएगा। इसमें  4250mAh की बटैरी दी गई है, जिसे रिवर्स चार्जिंग का सपोर्ट दिया जा सकता है। साथ ही फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जो वाइड एंगल लेंस, अल्ट्रावाइड एंगल लेंस और मैक्रो लेंस और डेप्थ सेंसर सपोर्ट के साथ आएगा। फोन में एमोलेड डिस्प्ले का सपोर्ट दिया गया है। जो 120Hz रिफ्रेश्ड रेट सपोर्ट के साथ आएगा। साथ ही फोन में NFC सपोर्ट मिलेगा।

Poco F1 स्पेसिफिकेशन्स

Xiaomi Poco F1 में  6.18 इंच की डिस्प्ले मिलेगी, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 18.7:9 होगा। स्क्रीन को टूटने से बचाने के लिए गोरिल्ला ग्लास 3 का इस्तेमाल हुआ है। Poco F1 के बैक पैनल पर आपको डुअल कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसका प्राइमरी सेंसर 12MP का और सेकेंडरी सेंसर 5MP का है। रियर कैमरा डुअल LED फ्लैश के साथ आएगा। Poco F1 के फ्रंट पैनल में 20MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। Poco F1 में स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। फोन 4000mAh बैटरी सपोर्ट के साथ आएगा।