- भारत,
- 19-Feb-2025 07:40 PM IST
Share Market News: समझ में आ जाएगा कि जो अर्श पर वो फर्श पर आ चुका है, और जो जमीन चाट रहा था वो आज नई ऊंचाइयों पर पहुंच गया है। गोल्ड ने शेयर बाजार के उन आंकड़ों को काफी पीछे छोड़ दिया है, जिनपर शेयर बाजार करीब 5 महीने पहले इतरा रहा था। देश के वायदा बाजार में सोने के दाम 86,500 रुपए के लेवल को पार कर गए हैं। खास बात तो ये है कि 27 सितंबर 2024 को जहां गोल्ड की कीमत 75,700 रुपए थी, वहीं शेयर बाजार 85 हजार अंकों के लेवल को पार कर गया था। मौजूदा समय में सेंसेक्स 75 हजार अंकों के लेवल पर आ गया है, जबकि गोल्ड के दाम 86,500 रुपए के लेवल को भी पार कर चुका है। इसका मतलब है कि गोल्ड की कीमतों में 14 फीसदी से ज्यादा का इजाफा देखने को मिल चुका है, जबकि सेंसेक्स में इसी दौरान करीब 12 फीसदी की गिरावट देखी गई है।
गोल्ड ने बनाया नया रिकॉर्ड
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर गोल्ड के दाम में अच्छी तेजी देखने को मिली और नए लाइफ टाइम हाई पर पहुंच गया। आंकड़ों के अनुसार कारोबारी सत्र के दौरान सोने के दाम 86,592 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। मौजूदा समय में सोने की कीमत 349 रुपए की तेजी के साथ 86,462 रुपए प्रति दस ग्राम के साथ कारोबार कर रहा है। जबकि आज गोल्ड 86,058 रुपए पर ओपन हुआ था। फरवरी महीने में गोल्ड की कीमत में 4,359 रुपए प्रति दस ग्राम का इजाफा देखने को मिला है, जिसने निवेशकों को 5.30 फीसदी का रिटर्न दिया है। मौजूदा साल में गोल्ड ने निवेशकों को 9,136 रुपए यानी 12 फीसदी की कमाई कराई है।
सेंसेक्स को छोड़ा काफी पीछे
बीते 24 घंटों में गोल्ड ने शेयर बाजार के रिकॉर्ड हाई को पीछे छोड़ दिया, जो उसने 27 सितंबर 2024 को बनाया था। बीएसई के आंकड़ों के अनुसार, बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 85,978.25 लाइफ टाइम हाई पर पहुंचा था, जो मौजूदा समय में यानी बुधवार को 75,939.18 अंकों पर आकर गिर गया। इससे स्पष्ट होता है कि सेंसेक्स अपने पीक से करीब 12 फीसदी तक नीचे आ चुका है।
गोल्ड ने दिया 14 फीसदी रिटर्न
27 सितंबर को जब सेंसेक्स अपने पीक पर पहुंचा था, उस दिन गोल्ड के दाम 75,718 रुपए प्रति दस ग्राम पर बंद हुए थे। इसका मतलब है कि गोल्ड की कीमतों में तब से अब तक 10,874 रुपए का इजाफा हुआ है, जिसने निवेशकों को करीब 5 महीनों में 14 फीसदी का रिटर्न दिया है। जानकारों का मानना है कि गोल्ड में अभी और तेजी देखने को मिल सकती है।
गोल्ड जा सकता है एक लाख के पार
विशेषज्ञों का मानना है कि ग्लोबल मार्केट में अनिश्चितता और ट्रंप के टैरिफ वॉर के कारण निवेशकों ने गोल्ड में निवेश करना शुरू कर दिया है। साथ ही, दुनियाभर के सेंट्रल बैंकों से भी गोल्ड की खरीदारी बढ़ रही है, जिससे डिमांड बढ़ रही है और कीमतें बढ़ रही हैं। इसलिए, जानकारों का अनुमान है कि गोल्ड के दाम शेयर बाजार से पहले एक लाख के लेवल को पार कर सकते हैं।
दिल्ली में भी रिकॉर्ड लेवल पर पहुंचा गोल्ड
ऑल इंडिया सराफा एसोसिएशन के अनुसार, दिल्ली में बुधवार को गोल्ड 900 रुपए उछलकर 89,400 रुपए प्रति 10 ग्राम के लाइफ टाइम हाई पर पहुंच गया। पिछले कारोबारी सत्र में यह 88,500 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। इस साल अब तक सोने की कीमत 10,010 रुपए या 12.6 प्रतिशत बढ़ी है।
इस प्रकार, गोल्ड और शेयर बाजार के आंकड़ों के बदलाव ने निवेश की दुनिया में एक नई कहानी लिखी है, जिससे यह स्पष्ट होता है कि बाजार की बाजी कैसे बदलती है।