Seema Haider News / सीमा हैदर पर शिकंजा कसने की तैयारी! फैक्ट्स की होगी फिर से जांच, बयान दर्ज करेगी ATS

इन दिनों पाकिस्तान से आई सीमा हैदर (Seema Haider Case) देश में चारों तरफ छाई हुई है. सोशल मीडिया पर हर दिन उसको लेकर नए-नए खुलासे हो रहे हैं. इस बीच, उत्तर प्रदेश एंटी टेरर स्क्वॉड ने सीमा हैदर को लेकर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है. सीमा हैदर पाकिस्तान से दुबई और फिर नेपाल होते हुए अपने प्रेमी सचिन से मिलने भारत आई थी. सीमा ने यह यात्रा कैसे की, यूपी एटीएस के अधिकारियों ने अब इसकी जांच शुरू कर दी है.

Vikrant Shekhawat : Jul 17, 2023, 02:38 PM
Seema Haider News: इन दिनों पाकिस्तान से आई सीमा हैदर (Seema Haider Case) देश में चारों तरफ छाई हुई है. सोशल मीडिया पर हर दिन उसको लेकर नए-नए खुलासे हो रहे हैं. इस बीच, उत्तर प्रदेश एंटी टेरर स्क्वॉड ने सीमा हैदर को लेकर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है. सीमा हैदर पाकिस्तान से दुबई और फिर नेपाल होते हुए अपने प्रेमी सचिन से मिलने भारत आई थी. सीमा ने यह यात्रा कैसे की, यूपी एटीएस के अधिकारियों ने अब इसकी जांच शुरू कर दी है.

पाकिस्तान टु भारत यात्रा के दौरान सीमा ने किस-किस से बात की, बातचीत के दौरान उसने कितने मोबाइल नंबरों का इस्तेमाल किया? एटीएस के अफसर यह पता लगाने में जुट गए हैं. साथ ही यूपी एटीएस सीमा के परिवार के बैकग्राउंड को भी खंगाल रही है. हाल ही में सोशल मीडिया पर सीमा हैदर को लेकर कई अफवाहें उड़ीं, जिनमें एक अफवाह यह भी थी कि वह पाकिस्तान की जासूस हैं. तभी से कई लोग यूपी एटीएस से सीमा हैदर के पूरे मामले की जांच की मांग कर रहे थे.

एटीएस की टीम ने ग्रेटर नोएडा पुलिस से सीमा और सचिन के बयान की कॉपी ले ली है. बयानों और अभी तक की जांच में सामने आए फैक्ट्स की नए सिरे से तफ्तीश की जाएगी. ATS जल्द दोनों के बयान दर्ज कर सकती है.

घर के बाहर सादे कपड़ो में पुलिस की तैनाती

वहीं, सीमा हैदर के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया था. हालांकि, वह अभी जमानत पर बाहर है. सूत्रों के मुताबिक, नोएडा पुलिस सीमा की जमानत याचिका खारिज कराने की तैयारी कर रही है. इस मामले में केंद्रीय जांच एजेंसियों के दखल के बाद नोएडा पुलिस सतर्क हो गई है. सीमा हैदर जहां पर रह रही है, उस घर के बाहर सादे कपड़ो में पुलिस की तैनाती कर दी गई है. पुलिस को शक है कि सीमा फरार हो सकती है. इस वजह से पुलिस कोर्ट में सीमा के जमानत के खिलाफ आज एक याचिका दायर कर सकती है.

पबजी खेलते के दौरान सचिन के संपर्क में आईं

सीमा हैदर जब भारत आईं तो उन्होंने बताया कि पबजी पर गेम खेलने के दौरान वह सचिन की संपर्क में आईं. गेम खेलने के दौरान ही सचिन से बात होती थी. फिर दोनों मोबाइल के जरिए एक-दूसरे से बात करने लगे. बातचीत मोहब्बत में बदल गई. इस समय सीमा नोएडा के रब्बूपुरा गांव में सचिन के घर पर रह रही हैं. सीमा अपने साथ अपने चार बच्चों को भी लाई हैं.

पांचवीं तक पढ़ी हैं सीमा

सीमा हैदर ने खुद बताया था कि उनका स्कूल जाना कभी नहीं हुआ. वह जैसे-तैसे घर पर ट्यूशन पढ़कर पांचवीं तक पढ़ीं. उनकी शादी घरवालों ने 18 शादी की उम्र में ही करा दी. हालांकि, सीमा ने बताया कि वह किसी दूसरे युवक को पसंद करती थीं, लेकिन उससे शादी नहीं हो पाई. वह कहती हैं कि वह सचिन से प्रेम करती हैं और भारत में ही रहना चाहती हैं.

पबजी पर मारिया खान के नाम से आईडी

सीमा हैदर ने पबजी गेम में उनकी आईडी (पहचान) मारिया खान के नाम से है. इस बारे में सीमा ने बताया कि उनके दोस्तों ने बताया था कि पबजी पर कभी भी असली नाम से आईडी नहीं बनाते. वहीं, सीमा कहती हैं कि भारत आने की वजह सिर्फ और सिर्फ सचिन से मोहब्बत है