Vikrant Shekhawat : Jan 24, 2021, 09:34 AM
सुजुकी मोटरसाइकल्स इंडिया (Suzuki Motorcylces India) ने BS6 स्कूटर Access 125 को महंगा कर दिया है। कंपनी ने Access 125 स्कूटर के सभी वेरियंट्स की कीमत को 186 रुपये बढ़ा दिया है। इस बढ़ोतरी के बाद Access 125 ड्रम ब्रेक वेरियंट की कीमत 70,686 रुपये, ड्रम ब्रेक अलॉय व्हील वेरियंट की कीमत 72,386 रुपये, स्पेशल एडिशन ड्रम ब्रेक अलॉय व्हील वेरियंट की कीमत 74,086 रुपये, डिस्क ब्रेक वेरियंट 73,286 रुपये और स्पेशल एडिशन डिस्क ब्रेक वेरियंट 74,986 की कीमत हो गई है। सभी कीमतें एक्स-शोरूम, दिल्ली हैं। बता दें कि सभी वेरिएंट में सीबीएस और कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम मिलता है।
Suzuki Access 125 की खासियतें
इस स्कूटर में ईको असिस्ट, एक्स्टर्नल फ्यूल फिलिंग कैप और नया LED हेडलैंप देखने को मिलता है। बता दें कि इस स्कूटर का मुकाबला होंडा एक्टिवा 125 से है। Suzuki Access 125 में नया 125 cc का BS6 इंजन दिया है जो कि 8.7 PS की पावर और 10 Nm का टॉर्क देता है, जोकि पुराने वर्जन की तुलना में 0.2 Nm ज्यादा है। इस स्कूटर में अब फ्यूल इंजेक्शन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। इस स्कूटर में USB चार्जिंग जैसे फीचर्स को शामिल किया है। स्कूटर की लंबाई 1,870 mm, चौड़ाई 690 mm और उंचाई 1160 mm है। इसके अलावा इस स्कूटर में कंपनी ने 1265 mm का व्हीलबेस दिया गया है।
बता दें कि ब्लूटूथ और ड्रम ब्रेक के साथ वाले सुजुकी एक्सेस 125 स्कूटर की कीमत 77,700 रुपये है। जबकि ब्लूटूथ और डिस्क ब्रेक के साथ वाले वेरिएंट की कीमत-78,600 (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है।
Suzuki Access 125 की खासियतें
इस स्कूटर में ईको असिस्ट, एक्स्टर्नल फ्यूल फिलिंग कैप और नया LED हेडलैंप देखने को मिलता है। बता दें कि इस स्कूटर का मुकाबला होंडा एक्टिवा 125 से है। Suzuki Access 125 में नया 125 cc का BS6 इंजन दिया है जो कि 8.7 PS की पावर और 10 Nm का टॉर्क देता है, जोकि पुराने वर्जन की तुलना में 0.2 Nm ज्यादा है। इस स्कूटर में अब फ्यूल इंजेक्शन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। इस स्कूटर में USB चार्जिंग जैसे फीचर्स को शामिल किया है। स्कूटर की लंबाई 1,870 mm, चौड़ाई 690 mm और उंचाई 1160 mm है। इसके अलावा इस स्कूटर में कंपनी ने 1265 mm का व्हीलबेस दिया गया है।
बता दें कि ब्लूटूथ और ड्रम ब्रेक के साथ वाले सुजुकी एक्सेस 125 स्कूटर की कीमत 77,700 रुपये है। जबकि ब्लूटूथ और डिस्क ब्रेक के साथ वाले वेरिएंट की कीमत-78,600 (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है।