देश / प्रदर्शनकारी किसानों को मिला केंद्र सरकार का पत्र, केस वापस लिए जाने समेत 5 मांगें मानीं

तीन कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों को गुरुवार को केंद्र सरकार का पत्र मिला जिसमें किसानों की 5 मांगें मान ली गई हैं। इसमें एमएसपी की गारंटी के लिए समिति बनाना, किसानों पर दर्ज मुकदमे वापस लेना, मृत किसानों के परिजन को मुआवज़ा देना शामिल है। वहीं, पराली जलाने पर कार्रवाई से किसानों को छूट दी गई।

Vikrant Shekhawat : Dec 09, 2021, 08:28 PM
नई दिल्ली: पहले कृषि कानूनों की वापसी और अब एमएसपी, मुआवजा और मुकदमों को खत्म करने को लेकर केंद्र सरकार से लिखित आश्वासन के बाद संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) ने किसान आंदोलन को फिलहाल खत्म करके घर लौटने का ऐलान किया है। 

मोदी सरकार ने एमएसपी पर कमिटी बनाने का ऐलान पहले ही कर दिया था अब तुरंत प्रभाव से आंदोलन के दौरान किसानों पर दर्ज केसों को खत्म करने की मांग भी मान ली है। कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय के सचिव संजय अग्रवाल की ओर से लिखे गए लेटर के बाद किसानों ने 14 महीने बाद आंदोलन खत्म करने की घोषणा की है।