
- भारत,
- 09-Dec-2021 08:28 PM IST
नई दिल्ली: पहले कृषि कानूनों की वापसी और अब एमएसपी, मुआवजा और मुकदमों को खत्म करने को लेकर केंद्र सरकार से लिखित आश्वासन के बाद संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) ने किसान आंदोलन को फिलहाल खत्म करके घर लौटने का ऐलान किया है। मोदी सरकार ने एमएसपी पर कमिटी बनाने का ऐलान पहले ही कर दिया था अब तुरंत प्रभाव से आंदोलन के दौरान किसानों पर दर्ज केसों को खत्म करने की मांग भी मान ली है। कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय के सचिव संजय अग्रवाल की ओर से लिखे गए लेटर के बाद किसानों ने 14 महीने बाद आंदोलन खत्म करने की घोषणा की है।