Vikrant Shekhawat : Jun 28, 2020, 05:22 PM
Mumbai | अभिनेत्री स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) की नई वेब सीरीज 'रसभरी' (Rasbhari Webseries) को लेकर बबाल मचा है। कई लोगों ने इसके कंटेंट को लेकर सवाल खड़े किए हैं। सोशल मीडिया पर भी कुछ लोग इसे घटिया वेब सीरीज (Worst web series ) बता रहे हैं। इस बीच केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (CBFC) के अध्यक्ष और लेखक प्रसून जोशी (Prasoon Joshi) ने रसभरी के एक सीन पर अपनी नाराजगी जाहिर की है। वहीं फिल्म स्टार पायल रोहतगी (Payal Rohtagi) ने तो स्वरा पर हमला बोल दिया है और देशभर में यह सीरीज ट्रेंड कर रही है। सोशल मीडिया पर लोगों का कहना है कि रसभरी वेबसीरीज भारत में बनी अब तक की सबसे घटिया वेबसीरीज के रूप में सामने आई है। देशभर में बीते कुछ दिनों से ट्रोल हो रही इस वेबसीरीज को सेक्स और उत्तेजक दृश्यों के सहारे परोसकर महिला सशक्तीकरण का ठप्पा दिए जाने की कोशिश औंधे मुंह गिरी है। क्योंकि फिल्म में एक्टिंग भी घटिया और दोयम दर्जे की रही है, जिसने स्वरा भास्कर जैसी कलाकार का कद गिराया ही है। स्वरा के खास दर्शक वर्ग बुरी तरह से निराश हुए हैं।स्वरा भास्कर की एक पोस्ट में वह खुद को 'हॉट टीचर' कहती नजर आ रही हैं और इसे लेकर वह खास तौर से अधिक ट्रोल हो रही है। अक्षय कुमार, मनोज बाजपेयी और अन्य फिल्म कलाकारों के मीम का उपयोग कर स्वरा को ट्रोल किया जा रहा हैं। 'रसभरी' अमेज़न प्राइम पर बिना ज़्यादा प्रचार के रिलीज हुई। स्वरा भास्कर काफी समय से ट्विटर पर निशाने पर हैं। लोगों ने सीएए विरोध प्रदर्शन के दौरान समुदायों के बीच हिंसा भड़काने का आरोप लगाते हुए उनकी गिरफ्तारी की भी मांग की थीं।
एक मासूम बच्ची का अश्लील और भौंडा नाच प्रसून जोशी के ट्वीट के बाद बड़े सवाल उठाता नजर आ रहा है। लोग लिख रहे हैं कि स्कूली बच्चे अपनी मैडम के प्रति क्या सोच रखते हैं? अपनी सहपाठी की स्कर्ट में झांकने की कोशिशों जैसे कारनामे सिखाने वाली इस सीरीज पर निश्चित तौर पर ही समाज को बोलना चाहिए कि वे बच्चों को कैसा दिखा रहे हैं और क्या सिखा रहे हैं।इन दिनों थिएटर बंद हैं, लिहाजा कई फिल्मों को ऑनलाइन रिलीज करने का ऐलान हुआ है। इसी बीच कई वेब सीरीज भी डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज की जा रही हैं, ताकि ऑडियंस को एंटरटेनमेंट का डोज़ मिलता रहे, लेकिन रसभरी रिलीज होने के बाद लोग इसे मनोरंजन नहीं, बल्कि वल्गैरिटी(Vulgarity) का खिताब दे रहे हैं। इस सीरीज में स्वरा बेहद बोल्ड अवतार में नजर आ रही है। लोग इस अवतार को सोशल मीडिया पर बोल्ड नहीं घटिया बताते हुए उनके महिला सशक्तीकरण के दावों पर भी सवाल उठा रहे हैं।स्वरा भास्कर की वेब सीरीज रसभरी 25 जून से अमेजन प्राइम पर स्ट्रीम हो रही है। इस सीरीज में स्वरा भास्कर एक हॉट इंग्लिश टीचर की भूमिका निभा रही हैं। सीरीज के रिलीज होते ही स्वरा ट्रोल होते हुए ट्विटर पर ट्रेंड कर रही हैं। इस सीरीज का एक आपत्तिजनक सीन देखकर सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन के चेयरमैन प्रसून जोशी ने भी काफी निंदा की है। शुक्रवार को प्रसून जोशी ने सीरीज के एक सीन पर आपत्ति जताते हुए ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, 'दुख हुआ। वेब सीरीज रसभरी में असंवेदनशीलती से एक छोटी बच्ची को पुरुषों के सामने उत्तेजक नाच करते हुए एक वस्तू की तरह दिखाना निंदनीय है। आज रचनाकारों और दर्शक सोचें बात मनोरंजन की नहीं यहां बच्चियों के प्रति दृष्टिकोण का प्रश्न है। यह अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता है या शोषण की मनमानी'।प्रसून जोशी के जवाब में स्वरा भास्कर सफाई देते हुए लिखती हैं, 'आदर सहित सर, शायद आप सीन गलत समझ रहे हैं। सीन जो वर्णन किया है उसके ठीक उल्टा है। बच्ची अपनी मर्जी से नाच रही है, पिता देखकर झेंप जाता है और शर्मिंदा होता है। नाच उत्तेजक नहीं है, बच्ची बस नाच रही है, वो नहीं जानती समाज उसे भी सेक्शुअलाइज करेगा। सीन यही दिखाता है'।
कुछ लोगों ने सीरीज की आलोचना करते हुए इसे बॉयकॉट करने की भी मांग की है। स्वरा लगातार अपने ट्विटर अकाउंट से इस तरह की प्रतिक्रियाओं का जवाब दे रही हैं। रसभरी सीरीट को आईएनडीबी ने 10 में से महज 2.9 रेटिंग दी है जिसके चलते भी इस सीरीज पर काफी मीम बनाए जा रहे हैं। कुछ लोगों ने रसभरी को सी ग्रेड की सीरीज भी बताया है।स्वरा ने खुद हर बार ट्रोल का जवाब दिया है। जब ट्विटर पर #ArrestSwaraBhaskar ट्रेंड किया, तो उसने जवाब देते हुए लिखा, 'और मेरे दोस्त .. इसीलिए भारत में ज्यादातर सेलिब्रिटीज केवल हाथियों के लिए आवाज उठाते हैं! #safoorazargar #ArrestSwaraBhaskar #bizarrebuttrue'
अभिनेत्री पायल रोहतगी ने एक वीडियो जारी करके स्वरा भास्कर को आड़े हाथों लिया है। उन्होंने कहा है कि एक चार साल के बच्चे ने स्वरा को आंटी कहा तो वह उसे चू का सम्बोधन कैसे दे सकती है। पायल ने स्वरा भास्कर पर व्यक्तिगत आरोप लगाते हुए कहा कि लिबरल फेमिनिज्म का असली चेहरा एक तरफ महिला अधिकारों की बात कहते हैं और दूसरी ओर पैसों के लिए बी—सी ग्रेड की फिल्म करती हैं। पायल ने स्वरा भास्कर को तंज कसते हुए इस तरह की घटिया ग्रेड वाली फिल्मों में उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं भी दे डाली।
एक मासूम बच्ची का अश्लील और भौंडा नाच प्रसून जोशी के ट्वीट के बाद बड़े सवाल उठाता नजर आ रहा है। लोग लिख रहे हैं कि स्कूली बच्चे अपनी मैडम के प्रति क्या सोच रखते हैं? अपनी सहपाठी की स्कर्ट में झांकने की कोशिशों जैसे कारनामे सिखाने वाली इस सीरीज पर निश्चित तौर पर ही समाज को बोलना चाहिए कि वे बच्चों को कैसा दिखा रहे हैं और क्या सिखा रहे हैं।इन दिनों थिएटर बंद हैं, लिहाजा कई फिल्मों को ऑनलाइन रिलीज करने का ऐलान हुआ है। इसी बीच कई वेब सीरीज भी डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज की जा रही हैं, ताकि ऑडियंस को एंटरटेनमेंट का डोज़ मिलता रहे, लेकिन रसभरी रिलीज होने के बाद लोग इसे मनोरंजन नहीं, बल्कि वल्गैरिटी(Vulgarity) का खिताब दे रहे हैं। इस सीरीज में स्वरा बेहद बोल्ड अवतार में नजर आ रही है। लोग इस अवतार को सोशल मीडिया पर बोल्ड नहीं घटिया बताते हुए उनके महिला सशक्तीकरण के दावों पर भी सवाल उठा रहे हैं।स्वरा भास्कर की वेब सीरीज रसभरी 25 जून से अमेजन प्राइम पर स्ट्रीम हो रही है। इस सीरीज में स्वरा भास्कर एक हॉट इंग्लिश टीचर की भूमिका निभा रही हैं। सीरीज के रिलीज होते ही स्वरा ट्रोल होते हुए ट्विटर पर ट्रेंड कर रही हैं। इस सीरीज का एक आपत्तिजनक सीन देखकर सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन के चेयरमैन प्रसून जोशी ने भी काफी निंदा की है। शुक्रवार को प्रसून जोशी ने सीरीज के एक सीन पर आपत्ति जताते हुए ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, 'दुख हुआ। वेब सीरीज रसभरी में असंवेदनशीलती से एक छोटी बच्ची को पुरुषों के सामने उत्तेजक नाच करते हुए एक वस्तू की तरह दिखाना निंदनीय है। आज रचनाकारों और दर्शक सोचें बात मनोरंजन की नहीं यहां बच्चियों के प्रति दृष्टिकोण का प्रश्न है। यह अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता है या शोषण की मनमानी'।प्रसून जोशी के जवाब में स्वरा भास्कर सफाई देते हुए लिखती हैं, 'आदर सहित सर, शायद आप सीन गलत समझ रहे हैं। सीन जो वर्णन किया है उसके ठीक उल्टा है। बच्ची अपनी मर्जी से नाच रही है, पिता देखकर झेंप जाता है और शर्मिंदा होता है। नाच उत्तेजक नहीं है, बच्ची बस नाच रही है, वो नहीं जानती समाज उसे भी सेक्शुअलाइज करेगा। सीन यही दिखाता है'।
कुछ लोगों ने सीरीज की आलोचना करते हुए इसे बॉयकॉट करने की भी मांग की है। स्वरा लगातार अपने ट्विटर अकाउंट से इस तरह की प्रतिक्रियाओं का जवाब दे रही हैं। रसभरी सीरीट को आईएनडीबी ने 10 में से महज 2.9 रेटिंग दी है जिसके चलते भी इस सीरीज पर काफी मीम बनाए जा रहे हैं। कुछ लोगों ने रसभरी को सी ग्रेड की सीरीज भी बताया है।स्वरा ने खुद हर बार ट्रोल का जवाब दिया है। जब ट्विटर पर #ArrestSwaraBhaskar ट्रेंड किया, तो उसने जवाब देते हुए लिखा, 'और मेरे दोस्त .. इसीलिए भारत में ज्यादातर सेलिब्रिटीज केवल हाथियों के लिए आवाज उठाते हैं! #safoorazargar #ArrestSwaraBhaskar #bizarrebuttrue'
अभिनेत्री पायल रोहतगी ने एक वीडियो जारी करके स्वरा भास्कर को आड़े हाथों लिया है। उन्होंने कहा है कि एक चार साल के बच्चे ने स्वरा को आंटी कहा तो वह उसे चू का सम्बोधन कैसे दे सकती है। पायल ने स्वरा भास्कर पर व्यक्तिगत आरोप लगाते हुए कहा कि लिबरल फेमिनिज्म का असली चेहरा एक तरफ महिला अधिकारों की बात कहते हैं और दूसरी ओर पैसों के लिए बी—सी ग्रेड की फिल्म करती हैं। पायल ने स्वरा भास्कर को तंज कसते हुए इस तरह की घटिया ग्रेड वाली फिल्मों में उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं भी दे डाली।