Vikrant Shekhawat : Feb 26, 2021, 10:25 PM
Vijay Hazare Torphy 2021: विजय हजारे ट्रॉफी टूर्नामेंट 2021 में आरसीबी के ओपनर बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल इस समय अपनी घरेलू टीम कर्नाटक का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं और केरल के खिलाफ उन्होंने अपनी टीम के लिए शतकीय पारी खेली और 9 विकेट से जीत दिलाई। देवदत्त पडिक्कल का ये लगातार दूसरा शतक है और इससे पहले के मैच में भी उन्होंने उड़ीसा के खिलाफ 152 रन की पारी खेली थी। देवदत्त पडीक्कल ने लगाया शतक और टीम को मिली 9 विकेट से जीतइस मैच में केरल की टीम को जीत के लिए 278 रन का लक्ष्य मिला था और इस टारगेट को केरल ने 45.3 ओवर में एक विकेट पर 279 रन बनाकर हासिल कर लिया। कर्नाटक की शुरुआत इस मैच में काफी अच्छा रहा और पहले विकेट के लिए कप्तान रविकुमार समर्थ और देवदत्त पडीक्कल के बीच 99 रन की साझेदारी हुई। इसके बाद समर्थ 51 गेंदों पर 10 चौके की मदद से 62 रन बनाकर आउट हो गए। फिर देवदत्त ने के सिद्धार्थ के साथ मिलकर टीम को जीत दिला दी। देवदत्त ने 2 छक्के और 13 चौकों की मदद नाबाद 126 रन बनाए जबकि के सिद्धार्थ ने 84 गेंदों 3 छक्के और 5 चौके की मदद से नाबाद 86 रन की पारी खेली। केरल की तरफ से जलज सक्सेना को एकमात्र सफलता मिली। सचिन बेबी, अजरुद्दीन और विशाल के अर्धशतककेरल की टीम ने 50 ओवर में 8 विकेट पर 277 रन बनाए। ओपनर बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा अपना खाता भी नहीं खोल पाए तो वहीं विशाल गोविंद ने 95 रन की पारी खेली तो वहीं कप्तान सचिन बेबी ने 54 रन बनाए। इनके अलावा मो. अजरुद्दीन ने 38 गेंदों पर 3 छक्के व 2 चौकों की मदद से नाबाद 59 रन बनाए। वहीं कर्नाटक की तरफ से अभिमन्यू मिथुन ने 10 ओवर में 52 रन देकर 5 विकेट लिए तो वहीं प्रसिद्ध कृष्णा ने दो विकेट लिए जबकि श्रेयस गोपाल को एक सफलता मिली।