Vikrant Shekhawat : Apr 10, 2021, 08:16 AM
RCB vs MI | इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 14वें सीजन के पहले मुकाबले में रोमांच अपने चरम पर रहा। आखिरी बॉल तक चले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने मुंबई इंडियंस को 2 विकेट से हराया। मुंबई की टीम ने टॉस गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए क्रिस लिन की 49 रनों की पारी की बदौलत 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 159 रन बनाए। जिसके जवाब में आरसीबी की टीम ने ग्लेन मैक्सवेल (39) और आखिरी के ओवरों में एबी डिविलियर्स की 27 गेंदों में 48 रनों की तूफानी पारी के चलते 160 रनों के लक्ष्य को हासिल किया। मुंबई ने अपना रिकॉर्ड कायम रखते हुए एकबार फिर टूर्नामेंट का अपना पहला मैच गंवाया। इसी बीच, कप्तान रोहित शर्मा ने हार का कारण बताते हुए कहा कि टीम अच्छी शुरुआत का फायदा नहीं उठा सकी और बल्लेबाजों ने 20 रन कम बनाए।बैंगलोर के हाथों मिली हार के बाद मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा, 'मेरे हिसाब से टूर्नामेंट को जीतना ज्यादा महत्वपूर्ण है, ना ही पहला मैच। मुझे लगता है कि यह एक शानदार प्रयास था, हमने आखिर तक कड़ी टक्कर दी। मुझे लगता है कि जिस तरह की शुरुआत हमने की थी, उसको देखते हुए हमने 20 रन कम बनाए। हमने पहले मैच में कुछ गलतियां कीं। मार्को जेनसन के टैलेंट के बारे में हमको पता लगा कि वह किसी भी परिस्थिति में गेंदबाजी कर सकते हैं। हम विकेट की तलाश में थे जब एबी डिवलियर्स और डेन क्रिस्टियन बैटिंग कर रहे थे, यही वजह थी कि हम बुमराह और बोल्ट से गेंदबाजी करवा रहे थे, दुर्भाग्यपूर्ण यह हमारे लिए काम नहीं आया। जाहिर तौर पर पिच बल्लेबाजी के लिए आसान नहीं थी।'रोहित ने एबी डिविलियर्स की तारीफ करते हुए कहा, 'एबी लाजवाब थे और उन्होंने टीम को जीत दिलाई। आप ऐसा कह सकते हैं कि इंटेंसिटी आने में समय लगता है। लेकिन, काफी नए चेहरे हैं। काफी खिलाड़ी इंटरनेशनल क्रिकेट खेल रहे थे, तो हमको एक-दूसरे को जानने का मौका नहीं मिला है। उस टीम के लिए मुश्किल होता है, जिसका होम रिकॉर्ड काफी अच्छा होता है, लेकिन हम काफी भाग्यशाली है कि मैदान पर हैं और भारत के लोगों के चेहरे पर मुस्कान लेकर आ रहे हैं। देश मुश्किल समय से गुजर रहा है।'