मोबाइल-टेक / 24 फरवरी को होगी Realme Narzo 30 Pro 5G और Narzo 30A की भारत में एंट्री

Realme जल्द ही अपनी नई स्मार्टफोन सीरीज Narzo 30 लॉन्च कर सकती है. इस सीरीज के तहत कंपनी पहले दो फोन Realme Narzo 30 Pro 5G और Realme Narzo 30A को मार्केट में उतारेगी. हाल ही में इस सीरीज का पोस्टर लीक हुआ था. इस पोस्टर में रियलमी नार्जो 30 प्रो और रियलमी नार्जो 30ए के डिजाइन और कुछ स्पेसिफिकेशन सामने आए थे.

Vikrant Shekhawat : Feb 19, 2021, 05:39 PM
Realme जल्द ही अपनी नई स्मार्टफोन सीरीज Narzo 30 लॉन्च कर सकती है. इस सीरीज के तहत कंपनी पहले दो फोन Realme Narzo 30 Pro 5G और Realme Narzo 30A को मार्केट में उतारेगी. हाल ही में इस सीरीज का पोस्टर लीक हुआ था. इस पोस्टर में रियलमी नार्जो 30 प्रो और रियलमी नार्जो 30ए के डिजाइन और कुछ स्पेसिफिकेशन सामने आए थे.

स्पेसिफिकेशंस
लीक डिटेल्स के मुताबिक Realme Nazro 30 Pro में 120Hz रिफ्रेश रेट वाली स्क्रीन के साथ मीडियाटेक डाइमेंसिटी 800U SoC प्रोसेसर दिया जा सकता है. फोन में 6.5 इंच की डिस्प्ले दी जा सकती है. पावर के लिए फोन में 5000mAh की बैटरी दी जा सकती है. ये फोन ब्लू और ग्रे दो कलर ऑप्शन में लॉन्च किया जा सकता है.

कैमरा
फोटोग्राफी की बात करें तो फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है. इसमें LED फ्लैश के साथ स्क्वायर कैमरा मॉड्यूल दिया जा सकता है, जिसमें तीन सेंसर दिए जा सकते हैं. Realme Nazro 30 Pro की डिस्प्ले में ऊपर बाईं तरफ में पंच-होल कटआउट मिल सकता है. इन स्मार्टफोन्स की लॉन्चिंग डेट की आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है. अब देखना होगा कि ये फोन मार्केट में कब दस्कत देंगे.