AMAR UJALA : Jul 21, 2020, 08:20 PM
UP Police Upcoming Recruitment 2020 : उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड (UPPRB) जल्द ही 6,130 पदों पर भर्ती विज्ञापन निकाल सकता है। ये भर्तियां सब इंस्पेक्टर (SI) सिविल पुलिस (पुरुष / महिला), प्लाटून कमांडर / सब-इंस्पेक्टर सशस्त्र पुलिस (पुरुष) और फायर सर्विस सेकेंड ऑफिसर (पुरुष) पदों पर की जाएंगी। हाल ही में बोर्ड ने प्रतिष्ठित कंपनियों या एजेंसियों को भर्ती प्रक्रिया पूरी करने के लिए बोली के लिए अधिसूचना जारी की है। इन कंपियों को भर्ती प्रक्रिया को पूरा करने के लिए जैसे ऑनलाइन आवेदन प्राप्त करना, 10000 या उससे अधिक प्रश्नों का बैंक तैयार करना, एडमिट कार्ड अपलोड करना, ऑनलाइन परीक्षा आयोजित कराना, दस्तावेज सत्यापन करना, पीईटी / पीएसटी आयोजित करना और यूपी पुलिस एसआई पदों और समकक्ष पदों की अंतिम चयन सूची तैयार करना होगा। यह पूरी प्रक्रिया दो महीने या उसके बाद पूरी होने की उम्मीद है। इसलिए नवंबर, 2020 तक में यूपी पुलिस एसआई भर्ती नोटिफिकेश 2020 की जारी होने की उम्मीद की जा सकती है। हालांकि, बोली की अधिसूचना में भर्ती की नोटिस जारी करने के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है।शैक्षिक योग्यता :उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड में नौकरी पाने के लिए उम्मीदवारों की शैक्षिक योग्यता इस प्रकार है-सब इंस्पेक्टर (एसआई) के पदों के लिए उम्मीदवारों को स्नातक होना आवश्यक है। पूर्ण जानकारी भर्ती नोटिफिकेशन के जरिए उम्मीदवारों को दी जाएगी।आयु सीमा :इन पदों आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 28 वर्ष निर्धारित की गई है।पदों का विवरण :पदों का नाम : पदों की संख्या :सब इंस्पेक्टर सिविल पुलिस (पुरूष-4498 /महिला-1125) 5623 पदप्लाटून कमांडर/सब इंस्पेक्टर सशस्त्र पुलिस (पुरूष) 484 पदफायर सर्विस सेकंड ऑफिसर 23 पदकुल पदों की संख्या : 6130 पद यूपी सब इंस्पेक्टर भर्ती 2020 के लिए आवेदन कैसे करें?इन पदों पर नोटिफिकेश जारी होने के बाद उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। अधिसूचना जारी होने के बाद उम्मीदवार आवेदन प्रक्रिया, चयन प्रक्रिया, महत्वपूर्ण तिथियां, शैक्षणिक योग्यता आयु सीमा, योग्यता, वेतन आदि की पूर्ण जानकारी ले सकेंगे।चयन प्रक्रिया :उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और डीवी/पीएसटी, फिजिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा।