मोबाइल-टेक / 4जीबी रैम और 5,000एमएएच बैटरी के साथ Redmi Note 9T लाॅन्च हुआ

Xiaomi ने आखिरकार अपना Redmi Note 9T स्मार्टफोन ग्लोबली लॉन्च कर दिया है। शाओमी की इस लेटेस्ट मिड-रेंड डिवाइस में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 800U प्रोसेसर, ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 5000mAh बैटरी जैसी खूबियां दी गई हैं। यह फोन पिछले साल नवंबर में चीन में लॉन्च किए गए Redmi Note 9 5G का ही रीब्रैंडेड वर्ज़न है। 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट को लॉन्च ऑफर के तहत 199 यूरो (करीब 17,870 रुपये) में लॉन्च किया गया है।

Vikrant Shekhawat : Jan 09, 2021, 09:53 AM
Xiaomi ने आखिरकार अपना Redmi Note 9T स्मार्टफोन ग्लोबली लॉन्च कर दिया है। शाओमी की इस लेटेस्ट मिड-रेंड डिवाइस में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 800U प्रोसेसर, ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 5000mAh बैटरी जैसी खूबियां दी गई हैं। यह फोन पिछले साल नवंबर में चीन में लॉन्च किए गए Redmi Note 9 5G का ही रीब्रैंडेड वर्ज़न है।

कीमत व उपलब्धता
Xiaomi Redmi Note 9T के 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट को लॉन्च ऑफर के तहत 199 यूरो (करीब 17,870 रुपये) में लॉन्च किया गया है। फोन के 4 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 269.90 यूरो (करीब 24,300 रुपये) में खरीदा जा सकता है। फोन नाइटफॉल ब्लैक और डेब्रेक पर्पल कलर में आएगा। हैंडसेट को 11 जनवरी से mi.com और Amozon समेत दूसरे प्लैटफॉर्म्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।

स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
रेडमी नोट 9T में 6.53 इंच डिस्प्ले और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 दिया गया है। स्क्रीन फुल एचडी+ रेजॉलूशन और 60 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट ऑफर करती है। हैंडसेट में एक यूनिबॉडी 3D कर्व्ड बैक डिजाइन और पंच-होल डिस्प्ले है। रियर पैनल पर स्प्लैश-प्रूफ कोटिंग है। शाओमी ने फोन में किनारे पर फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया है।

शाओमी के इस लेटेस्ट फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 800U चिपसेट दिया गया है जो 7nm प्रोसेस पर बेस्ड है। ग्राफिक्स के लिए माली-G58 GPU मौजूद है। हैंडसेट में 4 जीबी रैम व 128 जीबी तक इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है। रेडमी नोट 9T में पावर देने के लिए 5000mAh बैटरी दी गई है। शाओमी का दावा है कि यूजर्स को सिंगल चार्ज में दो दिन तक बैटरी लाइफ मिल जाएगी। फोन 18वाट फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट करता है।

फोटोग्राफी के लिए हैंडसेट में रियर पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में रियर पर 48 मेगापिक्सल प्राइमरी, 8 मेगापिक्सल वाइड-ऐंगल और 2 मेगापिक्सल मैक्रो लेंस हैं। सेल्फी और विडियो कॉलिंग के लिए स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है। हैंडसेट में ड्यूल-स्टीरियो स्पीकर्स मौजूद हैं। फोन NFC, IR Blaster, FM रेडियो आदि फीचर्स सपॉर्ट करता है।