न्यूज हैल्पलाइन . मुम्बई | सुशांत सिंह राजपूत केस में गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती आम जनता के शक के घेरे में आ गई है। ड्रग्स वाला एंगल सामने आते ही जनता रिया चक्रवर्ती के ऊपर भड़क गई है, और उन्हें गिरफ्तार करने की मांग कर रहीं हैं। वही दूसरी ओर मीडिया भी रिया चक्रवर्ती के घर के बाहर अपने हजारों सवाल के साथ खड़ी है। जिसकी वजह से रिया और उनके परिवार को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। यहाँ तक कि रिया के वॉचमेन भी मीडिया के झड़प का शिकार बन रहे हैं। अब रिया ने मुंबई पुलिस से अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा की मांग के लिए गुहार लगाई है। रिया ने इंस्टाग्राम पर दो वीडियों शेयर किए हैं। पहले वीडियो में दिखाई दे रहा है कि रिया के पापा मीडिया के बीच घिरे हुए हैं और मीडिया से बचते हुए अपने घर में प्रवेश कर रहे हैं। वही दूसरी वीडियो रिया ने अपने वॉचमेन का शेयर किया है, जिसमें रिया के वॉचमेन राम कह रहे हैं कि 'मेरा नाम राम है और मैं इधर दस साल से रह रहा हूं। और मीडिया वाले हमें इतना तंग कर रहे हैं हमें मार रहे हैं, मुझे चोट भी लगी है। ऊपर जाने के लिए कहते हैं हमें धमकी देते हैं, इतने बवाल के चलते हम घर नहीं जा पा रहे हैं।' अपने पापा का वीडियो शेयर कर रिया ने मुंबई पुलिस से मदद मागते हुए लिखा, "यह मेरी बिल्डिंग के अंदर का है। वीडियो में जो आदमी नजर आ रहे हैं वह मेरे पिता इंद्रजीत (रिटायर आर्मी ऑफिसर) हैं। हम लोग घर से बाहर निकलकर ईडी, सीबीआई और अन्य सभी जांच एजेंसियों का सहयोग करना चाहते हैं, लेकिन यहां मेरे और मेरी परिवार की जान को खतरा है।""हमने इस बारे में लोकल पुलिस स्टेशन में जानकारी दी और वहां गई भी, लेकिन कोई मदद नहीं मिली। हमने जांच कर रही एजेंसियों को भी इस बारे में बताया और मदद की अपील की, लेकिन वहां से भी कोई मदद नहीं मिली है। यहां यह परिवार कैसे रहे ? जबकि हम लोग केवल मदद मांग रहे हैं। सभी एजेंसियों से बोल चुके हैं।""मैं मुंबई पुलिस से रिक्वेस्ट करतीं हूं कि कृपया हमें सुरक्षा प्रदान करें ताकि हम लोग सभी एजेंसियों के साथ इनवेस्टिगेशन में सहयोग कर सकें। इस कोविद के समय में बेसिक लॉ और आर्डर की बहुत जरूरत है। धन्यवाद।"