AajTak : Apr 01, 2020, 09:53 AM
मुंबई: सलमान खान अपने भांजे अब्दुल्ला खान के निधन की वजह से काफी अपसेट हैं। साथ ही उन्हें इस बात की भी दुख है कि वे अपने भांजे के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो सके। इसकी वजह से बना है कोरोना लॉकडाउन।भांजे के अंतिम संस्कार में ना जा पाने से दुखी सलमान
बॉम्बे टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, इस वक्त सलमान खान पनवेल के फार्महाउस में पूरी फैमिली के साथ मौजूद हैं। लॉकडाउन का ऐलान होने के बाद वे परिवार के साथ पनवेल चले गए थे। अब अचानक उनके भांजे के निधन की खबर आई। ऐसे में देश में लागू लॉकडाउन के चलते सलमान खान भांजे अब्दुल्ला के अंतिम संस्कार में नहीं जा सके, जो कि इंदौर में हुआ था। अब्दुल्ला का होमटाउन इंदौर था। आखिरी समय में अब्दुल्ला से ना मिल पाने का सलमान को काफी मलाल है।
अब्दुल्ला के निधन पर सलमान खान के मैनेजर जोर्डी पटेल ने कहा- गंभीर लंग इंफेक्शन होने के बाद अब्दुल्ला को दिल का दौरा पड़ा था। सलमान पनवेल के फार्महाउस में हैं, इसलिए वे ट्रैवल नहीं कर सकते। फ्यूनरल इंदौर में था। इसलिए वे नहीं जा पाए। सलमान बाद में इंदौर जाकर अब्दुल्ला के परिवार से मिलेंगे। बता दें, सलमान खान अब्दुल्ला के काफी करीब थे। दोनों के बीच जबरदस्त बॉन्डिंग थी।अब्दुल्ला के निधन पर सलीम खान ने एक इंटरव्यू में कहा- अब्दुल्ला मेरे भतीजे का बेटा था। मुझे खुशी है कि लॉकडाउन के माहौल में सारा पेपरवर्क आराम से हो गया। अब्दुल्ला मुंबई में रहता था। वो हमारे काफी करीब था। बता दें, अब्दुल्ला फिनटेस एंथूजिएस्ट थे। वे मुंबई में अपना बिजनेस चलाते थे।
बॉम्बे टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, इस वक्त सलमान खान पनवेल के फार्महाउस में पूरी फैमिली के साथ मौजूद हैं। लॉकडाउन का ऐलान होने के बाद वे परिवार के साथ पनवेल चले गए थे। अब अचानक उनके भांजे के निधन की खबर आई। ऐसे में देश में लागू लॉकडाउन के चलते सलमान खान भांजे अब्दुल्ला के अंतिम संस्कार में नहीं जा सके, जो कि इंदौर में हुआ था। अब्दुल्ला का होमटाउन इंदौर था। आखिरी समय में अब्दुल्ला से ना मिल पाने का सलमान को काफी मलाल है।
अब्दुल्ला के निधन पर सलमान खान के मैनेजर जोर्डी पटेल ने कहा- गंभीर लंग इंफेक्शन होने के बाद अब्दुल्ला को दिल का दौरा पड़ा था। सलमान पनवेल के फार्महाउस में हैं, इसलिए वे ट्रैवल नहीं कर सकते। फ्यूनरल इंदौर में था। इसलिए वे नहीं जा पाए। सलमान बाद में इंदौर जाकर अब्दुल्ला के परिवार से मिलेंगे। बता दें, सलमान खान अब्दुल्ला के काफी करीब थे। दोनों के बीच जबरदस्त बॉन्डिंग थी।अब्दुल्ला के निधन पर सलीम खान ने एक इंटरव्यू में कहा- अब्दुल्ला मेरे भतीजे का बेटा था। मुझे खुशी है कि लॉकडाउन के माहौल में सारा पेपरवर्क आराम से हो गया। अब्दुल्ला मुंबई में रहता था। वो हमारे काफी करीब था। बता दें, अब्दुल्ला फिनटेस एंथूजिएस्ट थे। वे मुंबई में अपना बिजनेस चलाते थे।