बॉलीवुड / फार्म हाउस में अपने 'LOVE' के साथ ब्रेकफास्ट करते दिखे सलमान खान, आप भी देखें वायरल वीडियो

कोरोना वायरस के चलते देश में चल रहे 21 दिनों के लॉकडाउन की वजह से सलमान खान इन दिनों पिता सलीम खान से दूर अपने पनवेल स्थित फार्म हाउस में समय बिता रहे हैं। सलमान करीब 14-15 दिनों से अपने पिता से दूर हैं, जिसके कारण वह उन्हें काफी मिस भी कर रहे हैं। लेकिन, इन सबके बीच उनके फार्म हाउस में उनके साथ कोई और भी मौजूद है, जो लॉकडाउन में उनका पूरा साथ निभा रहा है। इस बात की जानकारी खुद सलमान खान ने दी है।

News18 : Apr 10, 2020, 02:33 PM
मुंबई । कोरोना वायरस (Coronavirus) के चलते देश में चल रहे 21 दिनों के लॉकडाउन (Lockdown) की वजह से सलमान खान (Salman Khan) इन दिनों पिता सलीम खान से दूर अपने पनवेल स्थित फार्म हाउस में समय बिता रहे हैं। सलमान करीब 14-15 दिनों से अपने पिता से दूर हैं, जिसके कारण वह उन्हें काफी मिस भी कर रहे हैं। लेकिन, इन सबके बीच उनके फार्म हाउस में उनके साथ कोई और भी मौजूद है, जो लॉकडाउन में उनका पूरा साथ निभा रहा है। इस बात की जानकारी खुद सलमान खान ने दी है। दरअसल, उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें वह अपने 'LOVE' के साथ ब्रेकफास्ट करते नजर आ रहे हैं।

View this post on Instagram

Breakfast with my love...

A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan) on

अक्सर ही अपनी लव लाइफ को लेकर चर्चा में रहने वाले सलमान खान ने वीडियो शेयर करते हुए आखिरकार अपनी जिंदगी के प्यार का खुलासा कर ही दिया है। सलमान ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'Breakfast with my love।' सलमान खान ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें वह अपने घोड़े के साथ नजर आ रहे हैं। और इसी घोड़े को उन्होंने अपना 'LOVE' बताया है। वीडियो में सलमान घोड़े को अपने हाथ से कुछ हरे पत्ते खिलाते नजर आ रहे हैं।

यही नहीं इस वीडियो में सलमान खुद भी अपने घोड़े के साथ हरे पत्ते खाते दिख रहे हैं। जिसके चलते यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है। लोग सलमान के इस वीडियो को ना सिर्फ पसंद कर रहे हैं बल्कि कमेंट्स के जरिए अपने रिएक्शन भी दे रहे हैं। वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने जो कैप्शन दिया है, वह भी हर किसी का ध्यान अपनी तरफ खींच रहा है।

आपको बता दें कि सलमान खान करीब दो हफ्तों से भी ज्यादा समय से पनवेल स्थित अपने फार्महाउस पर फंसे हुए हैं। देश में जारी लॉकडाउन के चलते ना तो वह अपने घर जा पा रहे हैं और ना ही उनके घरवाले यहां आ पा रहे हैं। सलमान के साथ यहां उनकी बहन अर्पिता खान (Arpita Khan), उनके पति और बच्चों के साथ ही उनके भाई सोहैल खान (Sohail Khan) के बेटे भी मौजूद हैं।