Coromandel Express / 14 साल बाद फिर वो ही शुक्रवार, वो ही ओडिशा और वो ही कोरोमंडल- याद आया पुराना हादसा

ओडिशा के बालासोर में हुए ट्रेन हादसे से पूरा देश सहमा हुआ है. मौतों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. घायलों की संख्या भी 900 के पार हैं. ये हादसा देश की सबसे बड़ी दुर्घटनाओं में से एक बताया जा रहा है. देश में रेल हादसे पहले भी हुए हैं. लेकिन इतना वीभत्स हादसा सालों बाद हुआ है. इस हादसे ने 14 साल पहले हुए एक हादसे की याद दिला दी है. हैरानी की बात ये है कि वो हादसा भी ओडिशा के बालासोर में कोरोमंडल एक्सप्रेस के साथ हुआ

Vikrant Shekhawat : Jun 03, 2023, 01:45 PM
Coromandel Express: ओडिशा के बालासोर में हुए ट्रेन हादसे से पूरा देश सहमा हुआ है. मौतों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. घायलों की संख्या भी 900 के पार हैं. ये हादसा देश की सबसे बड़ी दुर्घटनाओं में से एक बताया जा रहा है. देश में रेल हादसे पहले भी हुए हैं. लेकिन इतना वीभत्स हादसा सालों बाद हुआ है. इस हादसे ने 14 साल पहले हुए एक हादसे की याद दिला दी है. हैरानी की बात ये है कि वो हादसा भी ओडिशा के बालासोर में कोरोमंडल एक्सप्रेस के साथ हुआ था. इतना ही नहीं, जिस दिन वो हादसा हुआ, वो भी शुक्रवार का ही दिन था. तारीख थी 13 फरवरी. साल 2009.

पटरी से उतर गए थे 16 डब्बी

कोरोमंडल एक्सप्रेस चेन्नई की ओर जा रही थी. ट्रेन की स्पीड भी काफी ज्यादा थी. तभी अचानक ट्रेन के 16 डिब्बे पटरी से उतर गए. इसमें 11 स्लिपर क्लास के और दो जनरल क्लास के थे. इस हादसे में भी बोगियां एक दूसरे पर चढ़ गई थी. इसमें 16 यात्रियों की मौत हो गई थी जबकि 161 लोग घायल बताए गए थे.

2 जून को हुए हादसे में 261 लोगों की मौत

हालांकि ये हादसा 14 साल बाद 2 जून को हुए हादसे जितना भयानक नहीं था. खबर लिखे जाने तक इस हादसे में 261 लोगों की मौत हो गई है जबकि 900 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं. इस हादसे में 2 ट्रेन और एक मालगाड़ी आपस में टकरा गए थे. दोनों ट्रेनों में 3-4 हजार लोग मौजूद थे. ऐसे में हादसे से तबाही काफी बड़े स्तर पर हुई है.

हादसे की खबर मिलते ही तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया. एनडीआरएफ और एसडीआरएफ के साथ-साथ आर्मी और एयरफोर्स ने भी इसमें मदद की. एयरफोर्स के एमआई हेलीकॉप्टर की मदद से ट्रेनों में फंसे यात्रियों को एयरलिफ्ट किया गया. उधर सरकार की ओर से मृतकों के परिजनों और घायलों के लिए मुआवजे का ऐलान भी किया गया है. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी घटनास्थल पर पहुंचने वाले हैं जहां वह स्थितियों का जायजा लेंगे.