मोबाइल-टेक / Samsung Galaxy S20 FE पर मिल रही 9 हजार रुपये तक छूट

Samsung Galaxy S20 FE पर सैमसंग ने आकर्षक डिस्काउंट देने का ऐलान किया है। स्पेशल फेस्टिव ऑफर के तहत दक्षिण कोरियाई कंपनी गैलेक्सी एस20 फैन एडिशन पर 9000 रुपये तक छूट दे रही है। मंगलवार को कंपनी ने जानकारी दी कि यह डिस्काउंट ऑफर सैमसंग गैलेक्सी एस20 FE के 128GB व 256GB दोनों वेरियंट पर उपलब्ध है। इसका फायदा रिटेल स्टोर्स के अलावा ई-कॉमर्स वेबसाइट्स व सैमसंग इंडिया के ऑनलाइन स्टोर से लिया जा सकता है।

Vikrant Shekhawat : Oct 27, 2020, 05:35 PM
Samsung Galaxy S20 FE पर सैमसंग ने आकर्षक डिस्काउंट देने का ऐलान किया है। स्पेशल फेस्टिव ऑफर के तहत दक्षिण कोरियाई कंपनी गैलेक्सी एस20 फैन एडिशन पर 9000 रुपये तक छूट दे रही है। मंगलवार को कंपनी ने जानकारी दी कि यह डिस्काउंट ऑफर सैमसंग गैलेक्सी एस20 FE के 128GB व 256GB दोनों वेरियंट पर उपलब्ध है। इसका फायदा रिटेल स्टोर्स के अलावा ई-कॉमर्स वेबसाइट्स व सैमसंग इंडिया के ऑनलाइन स्टोर से लिया जा सकता है। बता दें कि कंपनीी ने इसी महीने गैलेक्सी एस20 FE को भारत में लॉन्च किया था।

Samsung Galaxy S20 FE: दाम व ऑफर्स
स्पेशल फेस्टिव ऑफर के तहत सैमसंग गैलेक्सी एस20 FE पर 5 हजार रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जा रहा है। HDFC बैंक कार्ड यूजर्स 4 हजार रुपये का अतिरिक्त इंस्टेंट कैशबैक भी पा सकते हैं। इन ऑफर्स के साथ गैलेक्सी सीरीज के इस फोन के 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की प्रभावी कीमत 40,999 रुपये रह जाती है। वहीं 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट 44,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।

कंपनी फोन खरीदने पर सैमसंग केयर+ सर्विस पर भी 50 प्रतिशत छूट दे रही है। इस सर्विस में ग्राहकों को एक्सीडेंटल और लिक्विड डैमेज प्रोटेक्शन प्लान मिलता है। यह डिस्काउंट और ऑफर्स 17 नवंबर तक मिलेंगे। इसके अलावा ऐमजॉन इंडिया और सैमसंग इंडिया ऑनलाइन स्टोर्स पर एक्सचेंज ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं।

गैलेक्सी एस20 FE के 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को देश में 49,999 रुपये जबकि 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 53,999 रुपये में लॉन्च किया गया है।

Samsung Galaxy S20 FE: स्पेसिफिकेशन्स
सैमसंग गैलेक्सी एस20 FE कंपनी के फ्लैगशिप फोन गैलेक्सी एस20 का लोअर वर्जन है। फोन में 6.5 इंच फुल एचडी+ (1080x2400 पिक्सल) सुपर एमोलेड इनफिनिटी-ओ डिस्प्ले दी गई है। फोन में ऑक्टा-कोर एक्सीनोस 990 प्रोसेसर व 8 जीबी रैम है। फोन में 128 जीबी व 256 जीबी स्टोरेज विकल्प मिलते हैं।

फोटोग्राफी के लिए गैलेक्सी एस20 एफई में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। हैंडसेट में अपर्चर एफ/1.8 के साथ 12 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर है जो ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (OIS) सपॉर्ट के साथ आता है। विडियो और सेल्फी के लिए हैंडसेट में आगे की तरफ 32 मेगापिक्सल सेंसर है।

सैमसंग का यह फोन ऐंड्रॉयड 10 बेस्ड वन यूआई 2.0 पर चलता है। कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में 4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ और NFC जैसे ऑप्शन दिए गए हैं। फोन में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट गै। हैंडसेट में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है। फोन को पावर देने के लिए 4500mAh बैटरी दी गई है जो 15 वाट फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट करती है। बैटरी वायरलेस चार्जिंग सपॉर्ट के साथ भी आती है।