टेबलेट / Samsung Galaxy Tab S7 और Galaxy Tab S7+ नए कलर वेरिएंट में हुए लाॅन्च

Samsung ने भारतीय बाजार में अपने शानदार टैब Samsung Galaxy Tb S7 और Samsung Galaxy Tb S7+ का Mystic Navy कलर एडिशन लॉन्च कर दिया है। सैमसंग के इन दोनों टेबलेट में नए कलर वेरिएंट के साथ सैमसंग का लेटेस्ट One UI 3 सॉफ्टवेयर अपडेट भी किया है।

Vikrant Shekhawat : Feb 20, 2021, 11:39 AM
Samsung ने भारतीय बाजार में अपने शानदार टैब Samsung Galaxy Tb S7 और Samsung Galaxy Tb S7+ का Mystic Navy कलर एडिशन लॉन्च कर दिया है। सैमसंग के इन दोनों टेबलेट में नए कलर वेरिएंट के साथ सैमसंग का लेटेस्ट One UI 3 सॉफ्टवेयर अपडेट भी किया है। यहां हम आपको बता रहें कि इन दोनों ही टैब में क्या कुछ खास दिया गया है और इनके फीचर्स और स्पेशिफिकेशन कैसे हैं।

Samsung Galaxy Tab S7 स्पेशिफिकेशन
Samsung Galaxy Tab S7 एक एंड्रॉयड टेबलेट है जो कि Android 11 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ Samsung One UI 3 पर काम करते हैं। प्रोसेसर की बात करें तो इस डिवाइस में Adreno 650 GPU के साथ Qualcomm Snapdragon 865+ चिपसेट दिया गया है। कैमरा की बात करें तो इस टेबलेट में ड्यूल रियर कैमरा दिए गए हैं। जिसमें पहला f / 2.0 अपर्चर के साथ 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है, जिसके साथ LED फ्लैश है, वहीं दूसरा f/2.2 अपर्चर के साथ 5 मेगापिक्सल का 123° अल्ट्रा वाइड कैमरा दिया गया है। वहीं फ्रंट कैमरा की बात करें तो इसमें f/2.0 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। Galaxy Tab S7 में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। यह डिवाइस S-Pen सपोर्ट के साथ आती है। स्टोरेज की बात करें तो ये टेबलेट 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज और 8GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज में आते हैं। स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए इंटरनल स्टोरेज को 512GB तक बढ़ाया जा सकता है। बैटरी बैकअप की बात करें तो Galaxy Tab S7 में 8000 mAh की बैटरी दी गई है, जिसके साथ 45W फास्ट चार्जिंग सिस्टम मिलता है।

Galaxy Tab S7+ स्पेशिफिकेशन
स्पेशिफिकेशन की बात करें तो Galaxy Tab S7+ एक एंड्रॉयड टेबलेट है जो कि Android 11 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ Samsung One UI 3 पर काम करते हैं। प्रोसेसर की बात करें तो इस डिवाइस में एड्रेनो 650 जीपीयू के साथ Qualcomm Snapdragon 865+ चिपसेट दिया गया है। Samsung Galaxy Tab S7+ में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। यह डिवाइस S-Pen सपोर्ट के साथ आती है। स्टोरेज की बात करें तो ये टेबलेट 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज और 8GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज में आते हैं। स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए इंटरनल स्टोरेज को 512GB तक बढ़ाया जा सकता है। बैटरी बैकअप की बात करें तो Galaxy Tab S7+ में 10090mAh की बैटरी दी गई है, जिसके साथ 45W फास्ट चार्जिंग सिस्टम मिलता है। कैमरा की बात करें तो इस टेबलेट में ड्यूल रियर कैमरा दिए गए हैं। जिसमें पहला f / 2.0 अपर्चर के साथ 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है, जिसके साथ LED फ्लैश है, वहीं दूसरा f/2.2 अपर्चर के साथ 5 मेगापिक्सल का 123° अल्ट्रा वाइड कैमरा दिया गया है। वहीं फ्रंट कैमरा की बात करें तो इसमें f/2.0 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

कीमत और ऑफर
कीमत की बात की जाए तो Samsung Galaxy Tab S7 की कीमत 54,999 रुपये है, वहीं Galaxy Tab S7+ की कीमत 69,999 रुपये है। वहीं ऑफर की बात करें तो अगर यूजर्स Galaxy Tab S7 और Galaxy Tab S7+ को Samsung की ऑफिशियल वेबसाइट या अन्य प्रमुख रिटेल स्टोरों से खरीदतें हैं तो उस पर HDFC बैंक के जरिए 9000 रुपये और 10000 रुपये का कैशबैक प्राप्त हो सकता है। इसके अलावा कीबोर्ड कवर पर 10000 रुपये का डिस्काउंट और Galaxy Buds+ पर 7000 रुपये का डिस्काउंट मिल सकता है।

कलर ऑप्शन
कलर ऑप्शन की बात करें तो Galaxy Tab S7+ और Galaxy Tab S7 को Mystic Bronze, Mystic Black, Mystic Silver और अब Mystic Navy कलर ऑप्शन में सैमसंग की ऑफिशियल वेबसाइट और प्रमुख रिटेल स्टोर्स से खरीदा जा सकता है।